Feedback
Bihar News: जेल से रिहा होने के बाद पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बड़ा राजनीतिक ऐलान किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे एक बार फिर मोकामा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) से मैदान में उतरेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिलहाल उनकी नीतीश कुमार से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्हें हरी झंडी जरूर मिलेगी.
अनंत सिंह ने कहा कि हम फिर मोकामा से ही चुनाव लड़ेंगे और इस बार भी जनता हमें ही चुनेगी. जो भी हमारे सामने चुनाव लड़ेगा, उसकी जमानत ज़ब्त करवा देंगे. तेजस्वी यादव को लेकर अनंत सिंह ने कहा कि तेजस्वी को कुछ नहीं आता, सिर्फ युवा बनने का ढोंग कर रहे हैं. तेजस्वी के पास न तो अनुभव है और न ही नेतृत्व क्षमता.
यहां देखें Video
उन्होंने कहा कि तेजस्वी को 15 सीटें भी नहीं मिलेंगी. उनके माता-पिता इतने साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन बिहार को कुछ नहीं दिया. तेजस्वी सिर्फ बातें करते हैं, काम कुछ नहीं करते. नीतीश कुमार को लेकर अनंत सिंह ने खुलकर समर्थन जताया. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार ही अगली बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें: अनंत सिंह, सूरजभान, रामा सिंह, शहाबुद्दीन की फैमिली… बिहार के बाहुबली नेता इस चुनाव में किसके खेमे में होंगे?
जब अनंत सिंह से पूछा गया कि क्या उनके बेटे भी राजनीति में आएंगे, तो अनंत सिंह ने कहा कि सही समय पर सब होगा, साथ ही, 2019 में उन्होंने सांसद बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन अब वो खुद को एक बार फिर विधायक के रूप में ही देखना चाहते हैं. प्रशांत किशोर जैसे नए चेहरों को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्हें जनता का साथ चाहिए और वो उनके साथ है. अनंत सिंह ने कहा कि कोई भी सामने आए, जीत उनकी ही होगी.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू