फ्रांस से राफेल के बाद अब स्पेन से भारत को मिले 16 नए विमान, एयरफोर्स की बढ़ने वाली है ताकत – News18 Hindi

भारत अपने रक्षा सौदे काफी सोच-समझकर करता है. रूस भले ही भारत का भरोसेमंद पार्टनर रहा हो और वो फ्रांस से बड़े रक्षा सौदे करता है लेकिन उसे जहां भी अपनी सेना को मजबूत करके की संभावनाएं दिखती हैं, वो वहां से हथियार लेने में पीछे नहीं हटता है. इसी सिलसिले में भारत ने स्पेन से भी कुछ ऐसे एयरक्राफ्ट लिए हैं, जो उसकी सैन्य क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ाने वाले हैं.
शनिवार को भारत को स्पेन से उसका 16वां और आखिरी C-295 सैन्य परिवहन विमान मिल गया. यह जानकारी स्पेन स्थित भारतीय दूतावास ने दी. भारत को स्पेन से 16 ऐसे एयरक्राफ्ट मिले हैं, जो वायुसेना की ताकत बढ़ाने वाले हैं. ये एयरक्राफ्ट मल्टी रोल हैं और भारत ऐसे ही 40 एयरक्राप्ट अपने देश में भी तैयार करने वाला है. ये सैन्य परिवहन विमान हर पुराने हो चुके Avro विमानों को रिप्लेस करने वाला है.
C-295 एक आधुनिक तकनीक वाला सैन्य परिवहन विमान है, जिसकी क्षमता 5 से 10 टन तक माल ढोने की है. अभी तक हमारी वायुसना एवरो विमानों का इस्तेमाल कर रही थी, जो पुराने हो चुके हैं. इसकी उड़ान क्षमता लगभग 11 घंटे तक की है. इसकी क्षमता को हम इस तरह से जान सकते हैं.

भारतीय वायुसेना की ताकत इन विमानों के आने से इसलिए बढ़ जाएगी क्योंकि इसमें 71 तक सैनिक या 48 पैराट्रूपर्स को एक साथ ले जाया जा सकता है. इसमें मेडिकल स्ट्रेचर और उपकरण फिट कर एयर एम्बुलेंस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बाढ़, भूकंप या अन्य आपदाओं में राहत सामग्री पहुंचाने में सक्षम है. यह विमान हवा से सामान या सैनिकों को पैराशूट से गिरा सकता है, जो सीमावर्ती इलाकों में बेहद उपयोगी है.

भारतीय राजदूत दिनेश के पटनायक और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पेन के सेविल शहर में स्थित एयरबस के संयंत्र से इस आखिरी विमान को प्राप्त किया. यह डिलीवरी दो महीने पहले ही पूरी हो गई, जो कि भारत की रक्षा क्षमताओं के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. भारत ने सितंबर, 2021 में स्पेन की कंपनी Airbus Defence & Space के साथ 56 C-295 विमानों के लिए समझौता किया था. इनमें से 16 विमान स्पेन से सीधे आने थे, जो आ चुके हैं, जबकि 40 विमान भारत में बनेंगे. ये गुजरात में स्थित TATA Advanced Systems Limited (TASL) के परिसर में C-295 विमान निर्माण संयंत्र में बनेंगे, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने पिछले साल वडोदरा में किया था. यह भारत का पहलले निजी क्षेत्र का सैन्य विमान असेंबली प्लांट है. इसमें Bharat Electronics Ltd, Bharat Dynamics Ltd और MSME भी सहयोग करेंगे.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News