Feedback
बिहार के लखीसराय-जमुई सीमावर्ती क्षेत्र में नोनगढ़ चेक पोस्ट के पास गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
मृतक छात्रों की पहचान समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार और नालंदा के चंडी निवासी साहिल कुमार के रूप में हुई है जबकि घायलों में सिवान जिले के अंकित गुप्ता और अजीत यादव शामिल हैं. सभी छात्र शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थी थे.
परीक्षा देकर लौट रहे थे तीनों छात्र
जानकारी के अनुसार, परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी छात्र एक ऑटो पर सवार होकर अपने घरों की ओर रवाना हुए थे, इसी दौरान नोनगढ़ चेक पोस्ट से आगे ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.
ऑटो ने ट्रक में मारी टक्कर
हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही तेतरहाट और जमुई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेजा गया. चूंकि यह स्थान दो जिलों की सीमा पर स्थित है, इसलिए मामले को लेकर दोनों जिलों की पुलिस सक्रिय हो गई है.
शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विमलेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए बहुत ही दुखद क्षण है. उन्होंने छात्रों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र और स्टाफ मौजूद रहे, जिन्होंने हादसे के बाद आक्रोश भी जताया. फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू