click this icon for latest updates
Updated: November 24, 2024 1:03 PM IST
By Lalit Fulara | Edited by Lalit Fulara
Famous Forts of India: अगर आपको ऐतिहासिक जगहों को देखने का शौक है, तो आप भारत के मशहूर किलों की सैर कर सकते हैं. इन किलों में भारत का समृद्ध इतिहास छिपा है. ये किले 500 से भी ज्यादा साल पुराने हैं. दरअसल, हर टूरिस्ट की अपनी एक रुचि होती है. इसी रुचि के हिसाब से वो अलग-अलग जगहों की सैर करता है. कई टूरिस्ट हिल स्टेशनों की सैर करना पसंद करते हैं, जबकि कई सैलानियों को ऐतिहासिक जगहों को देखने का शौक होता है. हम आपको यहां ऐसे ही तीन किलों के बारे में बता रहे हैं, जो बेहद लोकप्रिय हैं. इन किलों को आप जनवरी 2025 में जरूर घूमिये.
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित आगरा का किला बेहद मशहूर है. इस किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. आप जनवरी 2025 में आगरा का किला घूम सकते हैं. यह ऐतिहासिक किला है और इंडो-इस्लामिक संरचना में बना हुआ है. यह किला 1638 तक मुगल राजवंश के सम्राटों का मुख्य निवास था. यह किला विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. ताजमहल से आगरा का किला करीब 2.5 किमी दूर है. आगरा का किला लाल बलुआ पत्थर से बना है. किले के प्रमुख आकर्षण शीश महल, मोती महल, जहांगीर का महल और खास महल है. शाहजहां के शासन के दौरान इस किले की जीर्णोद्धार किया गया था. बाद में शाहजहां के बेटे औरंगजेब ने उसे इसी किले में कैद कर लिया था. आगरा का किला पर्यटकों के लिए सप्ताह के सभी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.
इसी किले में शाहजहां का मयूर सिंघासन था. जिस पर कोहिनूर जड़ा हुआ था. बाद में इस सिंघासन को लाल किले में स्थानांतरित किया गया. फारसी शासक नादिर शाह ने जब भारत पर आक्रमण किया तो मयूर सिंघासन के साथ ही कोहिनूर हीरा भी लूट ले गया.
चित्तौड़गढ़ का किला और कुंभलगढ़ का किला बेहद मशहूर है और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. चित्तौड़गढ़ का किला भारत का सबसे विशाल किला है, जो राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है. यह किला भी यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल घोषित है. 700 एकड़ में फैला यह किला 500 फुट की ऊंचाई पर बना है. चित्तौड़गढ़ किला जयपुर से 310 किलोमीटर दूर है. यह किला 700 एकड़ में फैला है और बेराच नदी के किनारे बसा है. यही वह किला है जहां रानी पद्मावती ने अपनी दासियों के साथ जौहर किया था. यह जौहर राजा रतनसिंह के शासन काल में हुआ था. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के वक्त पद्मावती ने 16 हजार दासियों के साथ चित्तौड़गढ़ किले में अग्नि समाधी ले ली थी. मेवाड़ में गुहिल राजवंश के संस्थापक बप्पा रावल ने मौर्य वंश के अंतिम शासक मानमोरी को युद्ध में हराकर करीब 8वीं शताब्दी में चित्तौड़गढ़ पर अपना अधिकार स्थापित कर लिया था. यह किला अब खंडहर हो चुका है.
कुंभलगढ़ का किला टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. यह किला 15वीं शताब्दी में राणा कुंभा द्वारा बनवाया गया था. महान शासक महाराणा प्रताप का जन्म भी इसी किले में हुआ था. चीन की दीवार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार कुम्भलगढ़ किले में ही है. जिसकी लंबाई लगभग 38 किलोमीटर है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Travel की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
बेहद मशहूर हैं भारत के ये 3 किले, जनवरी 2025 में घूमिये
India International Trade Fair 2024: 27 नवंबर को समाप्त हो जाएगा ट्रेड फेयर, उससे पहले फटाफट घूम आइये
IRCTC ने पेश किया 8 दिन का गुजरात टूर पैकेज, दिसंबर में होगा शुरू; किराया जानिये
उत्तराखंड के बेस्ट 10 हिल स्टेशन, 2025 से पहले जरूर घूम लीजिये
IRCTC ने पेश किया पूरी और भुवनेश्वर टूर पैकेज, 1 दिसंबर से होगा शुरू
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.