Brahmos Missile: भारतीय सेना ने सोमवार 1 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने अपने तय टारगेट पर पूरी सटीकता के साथ निशाना लगाया। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम है। सेना की सदर्न कमांड के मुताबिक, यह टेस्ट भारत की लंबी दूरी तक सटीक हमला करने की क्षमता को बताने के साथ ही डिफेंस सेक्टर में देश की बढ़ती आत्मनिर्भरता को भी बताता है।
ब्रह्मोस मिसाइल को ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड द्वारा बनाया जाता है, जो एक इंडो-रशियन जॉइंट वेंचर है। इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल भारत की तीनों सेनाएं करती हैं। इस मिसाइल को इसकी ध्वनि की गति से भी ज्यादा रफ्तार और अचूक निशाने के लिए जाना जाता है। बता दें कि मई, 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान पर इसी मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था। ब्रह्मोस ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों, पाकिस्तानी एयरबेस और मिलिट्री एयरबेस पर जमकर तबाही मचाई थी।