जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को मौलाना मौदादी, अरुंधति रॉय, ए जी नूरानी, विक्टोरिया स्कोफील्ड और डेविड देवदास जैसे प्रसिद्ध लेखकों की किताबों सहित 25 किताबों के प्रकाशन को झूठे नैरेटिव को बढ़ावा देने और आतंकवाद का महिमामंडन करने के आरोप में जब्त कर लिया है।
गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, यह साहित्य “शिकायत, पीड़ित होने और आतंकवादी की संस्कृति को बढ़ावा देकर” युवाओं के मानस पर गहरा प्रभाव डालेगा। इसलिए इन किताबों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 98 के अनुसार “ज़ब्त” घोषित किया जाना चाहिए।
किताबों में इस्लामिक विद्वान और जमात-ए-इस्लामी के संस्थापक मौलाना मौदादी की अल जिहादुल फिल इस्लाम, ऑस्ट्रेलियाई लेखक क्रिस्टोफर स्नेडेन की इंडिपेंडेंट कश्मीर, डेविड देवदास की इन सर्च ऑफ ए फ्यूचर (द स्टोरी ऑफ कासिमिर), विक्टोरिया स्कोफील्ड की कश्मीर इन कॉन्फ्लिक्ट, ए जी नूरानी की द कश्मीर डिस्प्यूट (1947-2012), और अरुंधति रॉय की आजादी शामिल हैं।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.