विशाखापत्तनम के कैलासगिरि हिलटॉप पार्क में सोमवार को देश का सबसे लंबा कैंटिलीवर ग्लास स्काइवॉक ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यह स्काइवॉक समुद्र तल से करीब 862 फीट (लगभग 262 मीटर) की ऊंचाई पर बना है। यहां से शहर और बंगाल की खाड़ी का नजारा दिखता है।
ब्रिज की डिजाइनिंग ऐसी है कि यह 250kmph रफ्तार तक की हवा को भी झेल सकता है। 180.44 फीट लंबे इस ब्रिज पर सुरक्षा के लिए एक बार में 40 लोग ही जा सकते हैं।
जबकि इसकी क्षमता 100 से ज्यादा लोगों की है। वियतनाम का 632 मीटर लंबा बाख लांग ब्रिज को दुनिया का सबसे लंबा ग्लास ब्रिज कहा जाता है।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार ने आज CM सिद्धारमैया को नाश्ते पर बुलाया
कर्नाटक में खींचतान के बीच उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सीएम सिद्धारमैया को अपने घर पर मंगलवार काे नाश्ते पर आमंत्रित किया है। शिवकुमार ने कहा, ‘यह मेरे और मुख्यमंत्री के बीच की बात है। हम भाई जैसे हैं।’ शनिवार को शिवकुमार सीएम सिद्धारमैया के घर नाश्ते पर पहुंचे थे। दोनाें नेताओं ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में साफ किया था कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.