मणिपुर में लोकप्रिय सरकार बनाना चाहती है बीजेपी: प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी———पढ़ें… – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर गए थे. जहां पीएम मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह में शामिल हुए. इस दौरान वह देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित एक विशेष डाक टिकट और ₹300 मूल्य का स्मारक सिक्का जारी किया. साथ ही वह उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ 2028 के तहत क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से घाट निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आज राजस्थान के दौरे पर जयपुर में लाडो प्रोत्साहन राशि समेत महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की. इस बीच आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपनी सरकार के 100 दिन के कामकाज का ब्योरा जनता के सामने रखा. इसके लिए दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, जम्मू-कश्मीर में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के बैनर तले नागरिक सुरक्षा अभ्यास किया गया. इसके तहत रात 8 बजे से 8:15 बजे तक मॉक ब्लैकआउट ड्रिल आयोजित हुई. नीचे पढ़ें 31 मई के दिन के बड़े अपडेट्स…
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा देवी ने शनिवार को कुछ विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर में एक लोकप्रिय सरकार बनाना चाहती है. राजधानी इंफाल स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित बैठक में 13 बीजेपी विधायक शामिल हुए. शारदा देवी ने कहा, ‘हमारे विधायक पहले से ज्यादा एकजुट हैं. सरकार बनाना सभी विधायकों की जिम्मेदारी है. पार्टी भी चाहती है कि लोकप्रिय सरकार बने. हम इसे हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’
तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 24 रुपए की कटौती की गई है, जो 1 जून से प्रभावी है. दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जून से 1723.50 रुपए है.
यूपी के नए डीजीपी राजीव कृष्ण ने अपना कार्यभार संभाल लिया है. वह साल 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी आज ही रिटायर हुए प्रशांत कुमार की जगह पर नियुक्त किया गया है.
नागालैंड में एनसीपी के सभी सात विधायकों ने पाला बदलते हुए एनडीपीपी में शामिल हो गए हैं. एनसीपी के मौजूदा सभी विधायकों ने CM नेफ्यू रियो के नेतृत्व वाली एनडीपीपी का दामन थाम लिया है.
मिस वर्ल्ड बनने की रेस से भारत की नंदिनी गुप्ता बाहर हो गई हैं. भारत की नंदिनी गुप्ता ने एशिया महाद्वीप के टॉप 5 कंटेस्टेंट में अपनी जगह बनाकर मिस वर्ल्ड के ताज के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली थी. लेकिन टॉप 2 कंटेस्टेंट में अपनी जगह नहीं बना पाई. वो राजस्थान की कोटा की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2023 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को प्रदेश के नए डीजीपी के रूप में नियुक्त किया है. यूपी के मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार आज अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. आज शाम 5 बजे तक ही डीजीपी प्रशांत कुमार का कार्यकाल था.
दिल्ली में जल्द ‘महिला समृद्धि योजना’ शुरू होगी. दिल्ली सरकार जल्द ही इस योजना की शुरुआत करने जा रही है. सीएम रेखा गुप्ता की ओर से इस योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए तीन मंत्रियों की एक समिति बनाई गई है. इसमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और कपिल मिश्रा शामिल हैं.
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. वाडा खडकोना के पास मनोर गेट हॉटेल के नजदीक यह हादसा हुआ है जहां एक कार बुरी तरह से दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस घटना में तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है. घटना की जानकारी पर मनोर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जूट गई है.
बिहार में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने 34 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में पटना समेत कई जिलों के डीएम बदले गए हैं. यह कदम चुनावी तैयारियों के मद्देनजर लिया गया है. त्यागराजन पटना के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. वहीं IAS टॉपर शुभम को गयाजी का जिलाधिकारी बनाया गया है.
हाल में मारपीट के विवादों से सुर्खियों में आए IRS योगेंद्र मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ और DGP को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में परिवार को टारगेट करने, धमकाने का भी जिक्र किया है. साथ ही IPS रवीना त्यागी को लखनऊ से बाहर ट्रांसफर की मांग की है. उन्होंने दावा किया है कि रवीना Conflict of interest की पोजीशन पर हैं. रवीना के पास फील्ड इंटेलिजेंस की एक्सेस है. उन्होंने IPS रवीना त्यागी पर साजिश का आरोप लगाया है.
माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में दोषी करार दिया गया है. मऊ की सीजेएम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट मऊ डॉ केपी सिंह ने अब्बास अंसारी को इस मामले में दो साल की सजा सुनाई है. 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों से हिसाब किताब और देख लेने की धमकी दी गई थी. इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. कोर्ट की ओर से अंसारी के अलावा, मंसूर अंसारी को सिर्फ 6 माह की सजा सुनाई गई है. मंसूर अंसारी को सिर्फ षड्यंत्र रचने का दोषी पाया गया.
जापान के होक्काइडो के पास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग 5:37 बजे जापान के होक्काइडो के अपतटीय क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है.
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, बादल का समूह उत्तर-पश्चिम-पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में आंतरदृष्टि से उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. इससे अगले 1-2 घंटे में दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में हल्की वर्षा और आकाशीय बिजली आने की संभावना है. साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जो कभी कभी 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं.
जासूसी के आरोप में राजस्थान से पकड़े गए कासिम के भाई असीम उर्फ हसीन को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची है, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा.
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दर्ज भूमि अधिग्रहण घोटाले मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाने की आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की याचिका खारिज कर दी. आरोपों पर बहस के लिए मामला 2 जून को विशेष न्यायाधीश के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है.
गुजरात के जामनगर में अवैध निर्माण पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया. नगर निगम के उप आयुक्त देवेंद्र सिंह जाला ने कहा, “हमने निर्माण में लगे लोगों को पहले से ही नोटिस दे दिया था और उन्हें शिफ्ट होने का समय भी दे दिया था…अधिकांश संपत्ति आवासीय थी. सड़क चौड़ी करने के लिए इसे पूरी तरह से ध्वस्त करने की जरूरत है. इससे यातायात की भीड़भाड़ से कुछ राहत मिलेगी.”
#WATCH | Gujarat | Municipal Corporation runs bulldozer on illegal construction in Jamnagar
Municipal Corporation Dy Commissioner Devendrasingh Jala says, “We have given prior notice and time for shifting to the people (in the construction)… Most of the property was pic.twitter.com/m3rLKoCRJ4
— ANI (@ANI) May 31, 2025
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘भाजपा की सरकार सौ दिन पूरे होने पर झूठा ढोल पीट रही है और नेहरू स्टेडियम के बाहर महिलाएं 2500 रुपए मांगने पहुंचीं. पुलिस ने बर्बरता की.’
टेरर लिंक मामले में एनआईए की बड़ी छापेमारी हो रही है. एजेंसी ने सात राज्यों में तलाशी ली हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, असम, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र शामिल हैं.
नाइजीरिया के मोक्वा शहर में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या कम से कम 120 हो गई है, तथा लाखों लोग विस्थापित हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे.
#WATCH | Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Lokmata Devi Ahilyabai Mahila Sashaktikaran Mahasammelan in Bhopal to inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects.
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/eOsbjbljND
— ANI (@ANI) May 31, 2025
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कामरूप (मेट्रो) जिले में भूस्खलन की घटनाओं के कारण बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. आज सुबह (प्रारंभिक रिपोर्ट सुबह 9:00 बजे) रिपोर्ट के अनुसार, शहरी बाढ़ से कुल 3 जिले और 5 राजस्व मंडल प्रभावित हुए हैं. प्रभावित जिले कामरूप, कामरूप (मेट्रो) और कछार हैं, जिनमें 10,150 लोग प्रभावित हुए हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मध्य प्रदेश ‘विरासत भी विकास भी’ के मंत्र पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज सुबह करीब 11:15 बजे भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा. यहां कई प्रोजेक्ट के लोकार्पण का भी अवसर मिलेगा.’
सुरक्षाबलों ने मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को जबरन वसूली गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बिष्णुपुर जिले के लीमापोकपम से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया.
मध्य प्रदेश में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें आज भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
VIDEO | Madhya Pradesh: Preparations underway for Lokmata Devi Ahilyabai Mahila Sashaktikaran Mahasammelan which will be attended by PM Modi later today in Bhopal. PM Modi will inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects and also address a public pic.twitter.com/SljIrrTp9t
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2025
कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट से पहली मौत हुई है. एक कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है.
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की हेट स्पीच मामले में आज मऊ एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी. ये मामला चुनाव के दौरान अधिकारियों को धमकी का है. विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी को झटका लग सकता है.
भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा, पर्यटकों की हत्या और आतंकवादियों के मारे जाने में अंतर है. आप दोनों के बीच समानता नहीं बना सकते. उप मंत्री और अधिकारियों ने हमारे तर्कों में दम देखा और इतने दयालु थे कि उन्होंने पहले जो बयान दिया था उसे वापस ले लिया. उन्होंने भारत की स्थिति के प्रति पूरी सहानुभूति और समझ भी व्यक्त की.
#WATCH | Bogotá, Colombia | BJP leader Tejasvi Surya says, “There is a difference between tourists being killed and terrorists being neutralised. You cannot create an equivalence between the two…The Vice Minister as well as the authorities, saw merit in our arguments and were pic.twitter.com/ym8nkQbEel
— ANI (@ANI) May 31, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में कोलंबियाई कांग्रेस में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल. कोलंबियाई कांग्रेस एक द्विसदनीय राष्ट्रीय विधायिका है जिसका गठन सीनेट और प्रतिनिधि सभा द्वारा किया जाता है. यहां कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के समूह 5 ने नेशनल कांग्रेस में हाउस रिप्रेजेंटेटिव और सीनेट के दूसरे आयोग के सदस्य के साथ बैठक की. शशि थरूर ने कहा कि हमें अभी भी महात्मा गांधी की भूमि होने पर गर्व है. उन्होंने हमें अहिंसा और शांति का महत्व सिखाया. लेकिन उन्होंने हमें स्वतंत्रता के संघर्ष में भी नेतृत्व किया और उन्होंने हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा करने और भय से मुक्ति का महत्व सिखाया. हम स्वतंत्र रहेंगे और हम भय में नहीं रहेंगे. हम ताकत के साथ रहेंगे और यही हम चाहते हैं कि आप समझें.
#WATCH | Bogota | All-party delegation, led by Congress MP Shashi Tharoor, at the Colombian Congress.
The Colombian Congress is a bicameral national legislature formed by the Senate and the House of Representatives. pic.twitter.com/3JpnnMd6CM
— ANI (@ANI) May 31, 2025
#WATCH | Bogotá, Colombia | Group 5 of all-party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor holds meeting at National Congress with 2nd Commission Member of House Representative and Senate.
“We are still proud of being the land of Mahatma Gandhi. He taught us the importance of pic.twitter.com/E0DjU40Cgu
— ANI (@ANI) May 31, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने तादेओ लोजानो विश्वविद्यालय का दौरा किया और बोगोटा में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
#WATCH | All party delegation led by Congress MP Shashi Tharoor visits Tadeo Lozano University and pays floral tribute to Mahatma Gandhi in Bogota. pic.twitter.com/3nPQqZkVZX
— ANI (@ANI) May 31, 2025
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और बीजेपी नेता तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि आज सुबह हमने कार्यवाहक विदेश मंत्री और हमारे नेता के साथ विस्तृत बातचीत की और पूरी टीम ने उन्हें समयसीमा के बारे में बताते हुए विशेष बिंदु बताए, जो शायद कुछ हद तक उनसे छूट गए होंगे. इसका अंतिम परिणाम यह हुआ कि वे अन्य बयानों में से एक को वापस ले रहे हैं, जो सामने आए थे और जिसमें आतंकवाद और इस मुद्दे पर काफी स्पष्ट रूप से वादा किया गया था और कहा गया था. अन्य कारणों के अलावा, कोलंबिया का महत्व यह भी है कि यह जल्द ही सुरक्षा परिषद का सदस्य होगा.
#WATCH | Bogotá, Colombia | Former Ambassador of India to the US and BJP leader Taranjit Singh Sandhu says, “…This morning we had a detailed interaction with the acting Foreign Minister and our leader and the entire team made specific points to them explaining to them the pic.twitter.com/0bcNeOFSkm
— ANI (@ANI) May 31, 2025
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में कोलंबियाई कांग्रेस में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल.कोलंबियाई कांग्रेस एक द्विसदनीय राष्ट्रीय विधायिका है जिसका गठन सीनेट और प्रतिनिधि सभा द्वारा किया जाता है.
Bogota | All-party delegation, led by Congress MP Shashi Tharoor, at the Colombian Congress.
The Colombian Congress is a bicameral national legislature formed by the Senate and the House of Representatives. pic.twitter.com/QSgom48dbg
— ANI (@ANI) May 30, 2025
कोलंबिया ने आधिकारिक तौर पर अपना वह बयान वापस ले लिया है, जिसमें उसने भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान में हुई मौतों पर संवेदना व्यक्त की थी. इससे पहले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने चिंता जताते हुए कहा था – हम (भारत) कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया से थोड़े निराश हैं.भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आज हमें जो स्पष्टीकरण मिला है और वास्तविक स्थिति, संघर्ष और कश्मीर में जो कुछ हुआ, उसके बारे में अब हमारे पास जो विस्तृत जानकारी है, उसके आधार पर हम बातचीत जारी रख सकते हैं.
#WATCH | Colombia officially withdraws its earlier statement that it issued expressing condolences on the loss of lives in Pakistan after the Indian strikes; earlier, Shashi Tharoor, who is leading the all-party delegation, raised concern and said – we (India) were a little pic.twitter.com/iVFmLUl1yP
— ANI (@ANI) May 30, 2025
विदेशी छात्रों के मुद्दे पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, हम यहां अच्छे छात्र चाहते हैं. हम सिर्फ़ ऐसे छात्र नहीं चाहते जो परेशानी पैदा कर रहे हों. हम छात्र चाहते हैं, मैं यहां विदेशी छात्र चाहता हूं. हमारे देश ने हार्वर्ड को बहुत कम समय में $5 बिलियन से ज़्यादा दिया है. किसी को यह नहीं पता था; हमें पता चला. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह DOGE की बात थी. लेकिन हमें पता चला कि यह ट्रम्प की बात थी. हम दूसरे कारणों से मुकदमे में उलझ गए क्योंकि वे बहुत यहूदी विरोधी हैं. और पता लगाने और किताबों को पढ़ने पर, हमें पता चला कि देश ने उन्हें $5 बिलियन से ज़्यादा दिया, वास्तव में उससे कहीं ज़्यादा, और हम उनके साथ इस मामले को सुलझा रहे हैं, और देखते हैं क्या होता है. यह बहुत दुखद मामला है. यह ऐसा मामला है जिसे हम जीत सकते हैं. हम यह मामला नहीं हार सकते क्योंकि हमें अनुदान देने का अधिकार है. हम इस तरह का कोई अनुदान नहीं देने जा रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हार्वर्ड बहुत अच्छा काम कर रहा है. (स्रोत – व्हाइट हाउस/यूट्यूब)
#WATCH | On the issue of foreign students, US President Donald Trump says, “We want to have great students here. We just don’t want students who are causing trouble. We want students, I want foreign students here… Our country has given Harvard $5 billion plus over a short pic.twitter.com/HYOUyKNELQ
— ANI (@ANI) May 30, 2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में ग्रुप 4 के प्रतिनिधिमंडल ने सिएरा लियोन के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुल्देह जल्लोह से मुलाकात की. हम आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं, हम जानते हैं कि इसका न केवल सुरक्षा पर बल्कि देश की विकास संभावनाओं पर भी विनाशकारी प्रभाव पड़ता है. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि सिएरा लियोन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, अफ्रीकी संघ में हमारी स्थिति और ओआईसी का उपयोग करेगा, जहां भी हमारे पास मंच होगा, क्योंकि यह न केवल एशिया का बल्कि हमारे पड़ोस का भी मुद्दा है. मैं आपका संदेश देश के राष्ट्रपति तक भी पहुंचाऊंगा, जो देश से बाहर हैं और रविवार को वापस आएंगे, मोहम्मद जुल्देह जल्लोह ने कहा.
#WATCH | Freetown | Group 4 delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde met Mohamed Juldeh Jalloh, Vice President of Sierra Leone
“We outrightly condemn terrorism, we know the devastating impact it has not only on the security but also on the development prospects of the pic.twitter.com/fIWEPhB6jx
— ANI (@ANI) May 30, 2025
भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अल्जीरिया में भारतीय राजदूत डॉ. स्वाति विजय कुलकर्णी से मुलाकात की.
#WATCH | The all-party delegation, led by BJP MP Baijayant Panda, met the Indian ambassador to Algeria, Dr. Swati Vijay Kulkarni. pic.twitter.com/2Nq63UDeJh
— ANI (@ANI) May 30, 2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में समूह 4 के प्रतिनिधिमंडल ने सिएरा लियोन के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के उप मंत्री फ्रांसेस पी. अलगाली से मुलाकात की. सिएरा लियोन में हमारे पास बहुत ही जीवंत भारतीय प्रवासी आबादी है, और उन्होंने अर्थव्यवस्था और भारत के साथ संबंधों में बहुत योगदान दिया है. इसलिए यहाँ अपने आप को घर जैसा समझें. हम भारत और पाकिस्तान के बीच के मामले और हाल ही में अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले से अवगत हैं. हम हिंसा और निर्दोष नागरिकों की जान जाने की निंदा करते हैं. हम उस नुकसान के लिए भारत के साथ सहानुभूति रखना चाहते हैं. सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य के रूप में, हमने 25 अप्रैल को जारी किए गए सुरक्षा परिषद के बयान के हिस्से के रूप में जम्मू और कश्मीर में हमले के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की, फ्रांसेस पी. अलगाली ने कहा.
#WATCH | Freetown | Group 4 delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde met Francess P Alghali, Deputy Minister of Foreign Affairs and International Cooperation of Sierra Leone.
“We have a very vibrant Indian diaspora population in Sierra Leone, and they have contributed a pic.twitter.com/ck9TpBkh71
— ANI (@ANI) May 30, 2025
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, मैं उसी शिवसेना से हूं जिसने पाकिस्तान को भारत में क्रिकेट मैच खेलने की अनुमति न देने के लिए क्रिकेट पिच खोद दी थी और उसी प्रतिबद्धता के साथ, मैं सभी राजनीतिक दलों से आए संयुक्त प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हूं, यह कहने के लिए कि हम भारतीय एक हैं और कोई भी हमें विभाजित नहीं कर सकता.
#WATCH | Copenhagen, Denmark | Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “I am from the same Shiv Sena that dug up the cricket pitch to not allow Pakistan to play a cricket match in India and with the same commitment, I’m part of the joint delegation that has come from all pic.twitter.com/tkcSj5Vm0f
— ANI (@ANI) May 30, 2025
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य कहते हैं, हम किसी से हाथ जोड़कर मदद नहीं मांग रहे हैं. हम दुनिया भर में जा रहे हैं – और हमारा एक ही उद्देश्य है: उन्हें सचेत करना कि जो हमारे साथ हो रहा है, वही उनके साथ भी होगा. इसलिए, इस आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा. हर पाकिस्तानी जानता है कि वे क्या हैं; वे अपने देश के बाहर पाकिस्तान के नाम पर कोई दुकान भी नहीं खोल सकते, वे भारतीय नामों का इस्तेमाल करते हैं. पाकिस्तान के अंदर जो कुछ भी हो रहा है, उसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है, लेकिन हम उसे नज़रअंदाज़ भी नहीं कर रहे हैं. अगर भारत पाकिस्तान में घुस जाता, तो आज हालात कुछ और होते. भारत की सभी राजनीतिक ताकतें एकजुट हैं, और पाकिस्तान को सख़्त जवाब देने के पक्ष में हैं. वो दिन चले गए जब आप हमारे सैनिकों के सिर काट देते थे. हम पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब देते हैं जो उन्हें बेहतर समझ में आती है. उन्होंने सिंदूर की कीमत चुकाई.
#WATCH | Copenhagen, Denmark | BJP MP Samik Bhattacharya says, “We are not seeking help from anyone with folded hands. We are going everywhere in the world – and we have only one objective: to alert them that what is happening with us is bound to happen with them. Hence, this pic.twitter.com/DNDiyNXMqJ
— ANI (@ANI) May 30, 2025
हमारी बहुत ही सार्थक और उपयोगी बैठक हुई. वह (हेलेमारीयम देसालेगन) भारत और उस क्षेत्र की चुनौतियों को समझते हैं क्योंकि इथियोपिया ने भी इसी तरह की समस्याओं का सामना किया है. जब हम उन्हें बताते हैं कि पिछले 50 वर्षों से पाकिस्तान की ओर से राज्य प्रायोजित आतंकवाद ने 20 हजार से अधिक निर्दोष भारतीय लोगों की जान ले ली है, तो वे हमसे सहमत होते हैं. वे आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं, और उन्होंने हमें यह भी आश्वासन दिया कि वे सभी हितधारकों से विभिन्न मंचों पर बात करेंगे और सभी हितधारकों को आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में एक साथ आना चाहिए. वे एक राजनेता हैं. वे इथियोपिया में एक बहुत ही सफल नेता थे, और उनके द्वारा कही गई ये बातें कि वे आतंकवाद के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं, बहुत कुछ कहती हैं. एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा पूर्व इथियोपियाई प्रधानमंत्री हेलेमारीयम देसालेगन से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा.
#WATCH | Addis Ababa, Ethiopia | “We had a very productive and fruitful meeting… He (Hailemariam Desalegn) understands India and the challenges in that region because Ethiopia has also faced the same kind of problems… When we tell them that the state-sponsored terrorism from pic.twitter.com/JJ4twtOv1a
— ANI (@ANI) May 30, 2025
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में ग्रुप 4 के प्रतिनिधिमंडल ने सिएरा लियोन के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुल्देह जलोह से मुलाकात की.
#WATCH | Freetown | Group 4 delegation led by Shiv Sena MP Shrikant Shinde met Mohamed Juldeh Jalloh, Vice President of Sierra Leone pic.twitter.com/TBxtEfPxlT
— ANI (@ANI) May 30, 2025
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, मुझे लगता है कि आतिशी हो या रेखा गुप्ता, इन दोनों सीएम ने दिल्ली की महिलाओं को बेवकूफ बनाने के अलावा कुछ नहीं किया. हमने उजागर किया कि कैसे AAP द्वारा 2100 रुपये में रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी की गई. अब 2500 रुपये का दावा किया गया, लेकिन रेखा गुप्ता ने 8 मार्च को एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि एक कमेटी बनेगी, कमेटी नियम बनाएगी और जब नियम बनेंगे तब पैसा आएगा. मुझे लगता है कि अगर हम रिपोर्ट कार्ड की बात करते हैं, तो वह सिफर है. चाहे पीएम मोदी हों या उनके नेता, वे दिखावे तो बहुत अच्छे करते हैं लेकिन नतीजा सिफर ही होता है.
#WATCH | Delhi: On completion of 100 days of the Delhi government, Congress national spokesperson Ragini Nayak says, “I think, be it Atishi or Rekha Gupta, both these CMs did nothing except fooling the women of Delhi. We exposed how a fraud was done in the name of registration by pic.twitter.com/mpTPg62tve
— ANI (@ANI) May 30, 2025
एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद, इथियोपिया के पूर्व प्रधानमंत्री हैलीमारियम देसालेगन ने कहा, आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है और एक वैश्विक समुदाय के रूप में हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग और समन्वय करने की आवश्यकता है. जहां तक ​​आतंकवाद से लड़ने का सवाल है, अफ्रीकी संघ के पास बहुत अच्छे नियम हैं, और खासकर जब आतंकवाद राज्य प्रायोजित हो, तो यह बहुत खतरनाक होता है. हमें आतंकवाद से लड़ने का तरीका खोजने की जरूरत है. वैश्विक दक्षिण को, विशेष रूप से, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करना होगा और मजबूत होना होगा.
#WATCH | Addis Ababa, Ethiopia | After meeting the all-party delegation led by NCP-SCP MP Supriya Sule, former Ethiopian Prime Minister Hailemariam Desalegn says, “Terrorism is a global problem and as a global community we need to cooperate and coordinate to fight against pic.twitter.com/2bzfuc3Eln
— ANI (@ANI) May 30, 2025
इंडस्ट्री में आने वाले नए और बाहरी लोगों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर बात करते हुए, अभिनेता करण टैकर कहते हैं, मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे अपने करियर में कभी भी किसी से नफ़रत नहीं मिली. मेरा बहुत खुले दिल से स्वागत किया गया है. क्या बाहरी लोगों के लिए सफल होना मुश्किल है? बेशक यह हमारी बिरादरी नहीं है, हमारा क्षेत्र नहीं है. आप लोगों से आसानी से नहीं मिल पाते और आपको बहुत सारे दरवाज़े खटखटाने पड़ते हैं. मेरे लिए, यह चुनौतीपूर्ण था क्योंकि उस समय मैंने टीवी से ब्रेक लिया था, तब सिर्फ़ फ़िल्में ही थीं और पहली फ़िल्म को पाना बहुत मुश्किल था क्योंकि उस समय कोई भी नए चेहरे को लॉन्च नहीं कर रहा था और टीवी से आने वाले अभिनेताओं के बारे में एक निश्चित धारणा थी और यह एक तरह की बाधा थी. लेकिन एक बाहरी व्यक्ति के रूप में, आप फ़िल्मी परिवारों के अभिनेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते क्योंकि उनके पास बहुत कुछ है. उनके पास अपनी चुनौतियां हो सकती हैं लेकिन उन्हें निश्चित रूप से बहुत कुछ मिलता है.
#WATCH | Speaking on newcomers and outsiders coming to the industry and challenges before them, actor Karan Tacker says, “…I have been very lucky that I have never gotten any hate in my career. I have been welcomed with very open arms…Is it difficult for outsiders to make it? pic.twitter.com/GpxlaWU752
— ANI (@ANI) May 30, 2025
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि ‘संवेदनशील’ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को हथियार लाइसेंस देने का फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया गया है. क्योंकि उन्हें सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में रहने वाले असमिया लोग लंबे समय से हथियार लाइसेंस की मांग कर रहे हैं. राज्य मंत्रिमंडल ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मांग की समीक्षा के बाद बुधवार को इस आशय का निर्णय लिया था.
Published On – May 31,2025 12:02 AM

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News