Feedback
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यौन शोषण के मामले में डिप्टी कमिश्नर सहित 6 अन्य लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, कमलेश कुमार पांडेय राज्य कर विभाग मथुरा खंड एक में तैनात थे. उनकी अधीनस्थ महिला अधिकारी ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कई अवसरों पर उन्होंने उसके साथ अनैतिक व्यवहार किया.
महिला अधिकारी द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच का जिम्मा आंतरिक परिवाद समिति (विशाखा) को दिया गया था. छह सदस्यीय समिति पर जांच के नाम पर आरोपी अधिकारी को बचाने और जिम्मेदारी का पालन न करने का आरोप लगा.
इस समिति के सदस्य थे- कोमल छाबड़ा, प्रतिभा, पूजा गौतम, संजीव कुमार, सुनीता देवी, वीरेन्द्र कुमार, जिन्हें निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडेय पर कई मौकों पर अनैतिक व्यवहार और यौन शोषण का आरोप लग चुका है.
फिलहाल, प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर कमलेश कुमार पांडेय को निलंबित कर संयुक्त आयुक्त बांदा कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है. वहीं, विशेष सचिव कृतिका ज्योत्सना को जांच अधिकारी नामित कर आगे की जांच सौंपी गई है.
मंगलवार देर शाम संयुक्त सचिव रघुबीर प्रसाद ने सभी सात अधिकारियों का निलंबन आदेश जारी किया. इस एक्शन से महकमे में हड़कंप मच गया. राज्य कर विभाग में यौन उत्पीड़न के आरोप में यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू