माघ मेला 2026 में रिकॉर्ड भीड़? योगी सरकार की गेम-चेंजर तैयारी सामने आई – Asianet News Hindi

आस्था, परंपरा और विशालता की प्रतीक संगम नगरी अब एक बार फिर दुनिया की नज़र में आने वाली है। महाकुंभ 2025 की अभूतपूर्व सफलता के बाद प्रयागराज माघ मेले 2026 की तैयारियों में पूरी ताकत से जुटा है। जहां लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद हर वर्ष होती थी, इस बार अनुमान सीधे 12 से 15 करोड़ तक पहुंच रहा है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को सहज, सुरक्षित और सुगम अनुभव देने के लिए अब तक की सबसे बड़ी पहल की घोषणा की है। पहली बार माघ मेले में पर्यटन विभाग द्वारा 04 अस्थाई पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो देश-विदेश से आने वाले हर पर्यटक के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: यूपी में बकाया बिजली बिल का 100% ब्याज माफ़, जानिए कब से और किसे मिलेगा फायदा
प्रयागराज को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में महाकुंभ 2025 की अहम भूमिका रही। यूनेस्को द्वारा कुंभ को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत' घोषित किए जाने के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह के अनुसार प्रयागराज में पर्यटकों के आंकड़े हर वर्ष नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।
इन आंकड़ों ने भविष्य का स्पष्ट संकेत दे दिया है—माघ मेला 2026 में भीड़ ऐतिहासिक स्तर पर होगी। इसी को देखते हुए पर्यटन विभाग ने 4 अस्थाई पर्यटन सूचना केंद्र बनाने का निर्णय लिया है, जो श्रद्धालुओं के लिए 24×7 सहायता उपलब्ध कराएंगे।
इन अस्थाई केंद्रों में पर्यटकों के लिए कई महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध होंगी:
सरकार का दावा है कि महाकुंभ 2025 के बाद प्रयागराज न सिर्फ आस्था का केंद्र बना है, बल्कि धार्मिक पर्यटन का एशिया का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। इसी कारण 3 जनवरी 2026 से शुरू होकर 44 दिनों तक चलने वाले माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या 15 करोड़ तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
पर्यटन विभाग के ये नए सूचना केंद्र इस विशाल भीड़ के सुचारू प्रबंधन और पर्यटक सुविधा में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: UP: सोती मां के पास से बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, खेत में मिला क्षत-विक्षत शव
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News