Feedback
मिजोरम की राजधानी आइजोल में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में से एक को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने 350 करोड़ रुपये मूल्य की क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और हेरोइन बरामद की है. इस ऑपरेशन में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. यह कार्रवाई राज्य में चल रहे ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ा झटका मानी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1 अगस्त को राजधानी आइजोल के नजदीक एक सटीक अभियान चलाया. इस ऑपरेशन को आपराधिक जांच विभाग (विशेष शाखा) और आइजोल स्थित विशेष नारकोटिक पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. अभियान के दौरान जेमाबाक और सेलिंग इलाकों के बीच से गुजर रहे एक पिकअप ट्रक को रोका गया.
उस ट्रक में मिथुन नामक शख्स सवार था. ट्रक की तलाशी के दौरान एक छिपे हुए डिब्बे से पुलिस को 20.304 किलो क्रिस्टल मेथामफेटामाइन मिली. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 128 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई 1.652 किलो हेरोइन भी बरामद हुई. उसकी कीमत 49.56 लाख रुपए बताई जा रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की पहचान बी ललथाजुआला (45) के रूप में हुई है, जो आइजोल के रिपब्लिक मुआल वेंग इलाके का रहने वाला है. आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस की प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि यह खेप सीमा पार से लाई गई थी. उत्तर-पूर्व के रास्ते भारत के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई की जानी थी. फिलहाल पुलिस ने ड्रग्स को सुरक्षित कर लिया है और हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ जारी है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क के अन्य लिंक और सरगनाओं की तलाश भी तेज कर दी गई है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू