Feedback
मुंबई के दादर इलाके में शनिवार को एक व्यक्ति पर अपनी कार की छत पर रखी अनाज से भरी ट्रे से कबूतरों को दाना डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. शिवाजी पार्क पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति कि कार भी जब्त कर ली गई है.
इसके अलावा लालबाग निवासी महेंद्र संकलेचा पर भारतीय न्याय संहिता के तहत सार्वजनिक उपद्रव, लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा और खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने की संभावना वाले लापरवाही भरे कृत्य के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के डॉक्टरों का कबूतरों को खिलाने पर बैन का समर्थन, MCD के प्रस्ताव का किया स्वागत
बृहन्मुंबई नगर निगम के फैसले से खड़ा हुआ विवाद
स्वास्थ्य संबंधी खतरों को देखते हुए सार्वजनिक रूप से कबूतरों को दाना डालने पर प्रतिबंध लगाने और ‘कबूतरखानों’ को बंद करने के बृहन्मुंबई नगर निगम के फैसले से विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, कबूतरों को दाना डालने वाले लोगों ने नगर निगम के इस फैसले को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है.
यह भी पढ़ें: मुंबई का यह परिवार बालकनी में चिड़िया-कबूतरों को नहीं खिलाएगा दाना, जानिए कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उसने शहर में ‘कबूतरखानों’ (कबूतरों को दाना डालने के स्थान) को बंद करने का कोई आदेश पारित नहीं किया है. बल्कि नगर निगम के बंद करने के आदेश पर रोक लगाने से परहेज किया है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू