Feedback
मुंबई के मरीन ड्राइव पर बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने दौड़ते हुए समंदर में छलांग लगा दी. रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान शख्स ने दो बार समंदर में छलांग लगाई और बचावकर्मियों से हाथापाई भी की, लेकिन फायर ब्रिगेड की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बचा ली गई. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात की है. मरीन ड्राइव पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे. उसी दौरान अचानक एक शख्स दौड़ते हुए समंदर की ओर गया और देखते ही देखते पानी में छलांग लगा दी. समंदर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति उम्र करीब 35 से 40 साल के बीच है. पुलिसकर्मी उसे रोकने के लिए तुरंत पीछे दौड़े, लेकिन वो अंधेरे में ओझल हो गया.
यहां देखें Video
घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और समंदर में तलाशी शुरू की. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद वह व्यक्ति काफी दूर एक पत्थर पर खड़ा दिखाई दिया. जब फायर ब्रिगेड के जवान उस तक पहुंचे तो उसने दोबारा समंदर में छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें: अलवर में महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, 4 साल के मासूम की मौत
इस बार फायर ब्रिगेड के एक जवान ने भी बिना देरी किए पानी में छलांग लगाकर उसे पकड़ लिया. मगर उस शख्स ने खुद को छुड़ाने के लिए फायर कर्मी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. बाद में और फायर ब्रिगेड के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल उसे काबू में किया और बाहर निकाला.
इसके बाद उस व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. समंदर में बार-बार कूदने और पत्थरों पर चढ़ने की वजह से वह घायल भी हो गया था. फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि वह व्यक्ति कौन है और आत्महत्या की कोशिश क्यों कर रहा था. पुलिस उसकी पहचान कर पूरे मामले की जांच कर रही है. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार फायर ब्रिगेड और पुलिस की मुस्तैदी से उस व्यक्ति की जान बचा ली गई.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू