Feedback
बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात मुहर्रम पर्व की तैयारी के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. घटना की शुरुआत उस समय हुई जब कुछ बच्चे मुहर्रम को लेकर झंडा-बैनर के साथ तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के बच्चों ने आपत्ति जताई, जिससे कहासुनी शुरू हो गई.
इस बहस में दोनों पक्षों के बड़े लोग भी शामिल हो गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी और मारपीट शुरू हो गई. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, कुछ के सिर फटने की भी जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में कई थानों की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी आलोक खुद मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया.
40 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी आलोक ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 40 से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है और भारी पुलिस बल कैंप कर रहा है. पूरे गांव में पुलिस गश्त लगातार जारी है ताकि दोबारा कोई तनाव न फैले.
गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात
एसपी आलोक ने कहा कि झगड़े में दोनों समुदायों के लोग शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उपद्रवियों की पहचान कर आगे और गिरफ्तारियां की जाएंगी. प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते हालात काबू में हैं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू