Piyush Goel On Dead Economy: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को “मृत अर्थव्यवस्था” बताए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आने वाले सालों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
गोयल ने लोकसभा में कहा, “एक दशक से भी कम समय में भारत ‘नाजुक पांच’ अर्थव्यवस्थाओं से बाहर आ गया है और अब यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है।” उन्होंने आगे कहा, “सुधारों, किसानों, एमएसएमई और उद्योगपतियों की कड़ी मेहनत के दम पर हम 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं। उम्मीद है कि कुछ ही सालों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।”
वैश्विक स्तर पर भारत की आर्थिक धारणा का जिक्र करते हुए गोयल ने आगे कहा: “आज, वैश्विक संस्थाएं और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखते हैं।” उनकी यह टिप्पणी ट्रंप द्वारा भारत को एक मृत अर्थव्यवस्था कहे जाने के कुछ ही घंटों बाद आई। दरअसल, ट्रंप ने कहा है, “मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे परवाह है, वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर गिरा सकते हैं।”
बता दें कि ट्रंप का यह बयान 1 अगस्त से सभी भारतीय आयातों पर 25% टैरिफ लगाने की उनकी घोषणा के बाद आया है, साथ ही रूस के साथ भारत के निरंतर व्यापार, विशेष रूप से कच्चे तेल और रक्षा उपकरणों पर जुर्माना लगाने की भी घोषणा की है। उन्होंने भारत की टैरिफ व्यवस्था को ‘दुनिया में सबसे ऊंची’ और उसकी व्यापार बाधाओं को ‘कठोर और अप्रिय’ भी कहा। ट्रंप के टैरिफ कदम को एक दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है जिसका उद्देश्य नई दिल्ली को रियायतें देने के लिए मजबूर करना है, जैसा कि वाशिंगटन ने जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के साथ इसी तरह के समझौते किए थे।
आरएसएस विज्ञापन र॓टहमार॓ साथ कामकरेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT Auto HealthshotsHT SmartcastFAB Play