मैच के बीच रोहित शर्मा ने दिया था ये खास मैच, शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने किया खुलासा – आज तक

Feedback
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक और यादगार शतक जड़ दिया. यह उनका टेस्ट करियर का छठा और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक रहा. खास बात यह रही कि ओवल टेस्ट के तीसरे दिन यह शतक उन्होंने पूर्व कप्तान और ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा की मौजूदगी में लगाया, जिन्होंने स्टैंड्स से उन्हें खेलते रहने का इशारा किया.
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए यशस्वी ने बताया कि जब उन्होंने रोहित शर्मा को स्टैंड्स में देखा तो उन्होंने इशारे में संदेश दिया कि खेलते रहना. यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मैंने रोहित भैया को देखा और उन्हें हाय कहा. उन्होंने इशारे से मुझे कहा ‘खेलते रहना’. उनके उस मैसेज ने मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा दिया.
𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 𝙅𝙖𝙞𝙨𝙬𝙖𝙡 🫶

Hundred in the first innings of the series 👌

Hundred (and going strong) in the last innings of the series 💪

Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWMCJ6#TeamIndia | #ENGvIND | @ybj_19 pic.twitter.com/hJswO7a4Kt
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई और भारत एक नए युग में प्रवेश कर गया. जहां अब रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर रवि शास्त्री को पछाड़ा, भारतीय टीम ने भी बना दिया खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल का जलवा
तीसरे दिन के खेल में जायसवाल शुरुआत में दो बार ड्रॉप हुए लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए पहले एक लंबा छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया और फिर शानदार शतक जड़ा. यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका चौथा शतक था. 23 साल की उम्र में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 फिफ्टी-प्लस स्कोर बना लिए हैं, और इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड:
मैच 1 (हैडिंग्ले): 101 और 4
मैच 2 (एजबेस्टन): 87 और 28
मैच 3 (लॉर्ड्स): 13 और 0
मैच 4 (ओल्ड ट्रैफर्ड): 58 और 0
मैच 5 (ओवल): 2 और 118
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News