Feedback
MP News: आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में रक्षाबंधन की चहल-पहल के बीच चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स पर कुछ महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला आगर मालवा के नलखेड़ा क्षेत्र का है. यहां शहर के मुख्य मार्ग पर श्रीनाथ ज्वेलर्स नाम से ज्वेलरी शॉप है. यहां शुक्रवार की दोपहर कुछ महिलाएं आभूषण खरीदने के बहाने आईं थीं. महिलाओं ने बड़ी चालाकी से दुकान से 1.5 लाख रुपये कीमत की सोने की डिब्बी चोरी कर ली. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यहां देखें Video
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिलाएं पहले दुकानदार को बातों में उलझाती हैं. इस बीच उनमें से एक महिला ने शोकेस का ड्रॉअर चुपके से खोला और उसमें रखी सोने की डिब्बी निकालकर छिपा ली. इसके बाद महिला फिर दुकानदार से किसी जेवरात की खरीद को लेकर बात करना शुरू कर देती है. उस समय दुकानदार को जरा भी भनक नहीं लग पाती कि महिला ने जेवरात की डिब्बी चोरी की है.
यह भी पढ़ें: मास्क, हेलमेट, हथियार और VVIP मूवमेंट…VIDEO में देखें रिलायंस ज्वेलरी शॉप से कैसे 20 करोड़ का सोना ले गए डकैत
श्रीनाथ ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि सोने की डिब्बी में महंगे आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और जांच की मांग की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू