रिन्युएबल एनर्जी एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (रीयर) की ओर से आयोजित ‘सूर्यस्थान’ भारत का सबसे बड़ा सोलर वेंडर मीट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन में राज्य की डिस्कॉम्स, ऊर्जा विभाग, आरईसी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा देशभर के सोलर
कार्यक्रम में हाइब्रिड, वर्चुअल व ग्रुप नेट मीटरिंग और ग्रीन एनर्जी ओपन एक्सेस पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत राजस्थान में 5 लाख घरों को सोलराइज करने के लक्ष्य पर मंथन किया गया। रीयर अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि नीतियों के सरलीकरण से रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन की रफ्तार 2 हजार से बढ़कर 10 हजार प्रतिमाह हो गई है।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.