शादीशुदा महिलाओं का सीरियल किलर एक चूक से गिरफ्तार, महाराष्ट्र में ऐसे पकड़ा गया अनिल सदाशिव – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Serial killer anil sdashiv arrest: शादीशुदा महिलाओं को फंसाकर जान लेने वाले सीरियर किलर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी एक गलती की वजह से पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के जलगांव से दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो महिलाओं की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया। पिछले महीने दोनों महिलाओं की हत्या कर उन्हें जंगल में फ़ेक दिया था।
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra | Jalgaon SP Maheswar Reddy said, “Initially, the body of Shobhabai Raghunath Koli was found in June… During the investigation, we arrested an accused who later confessed to the crime. The accused’s name is Anil Govind Sandanshiv. Then a few days… pic.twitter.com/yZc1qRFYy4
— ANI (@ANI) July 26, 2025

पुलिस के अनुसार अनिल सदाशिव नाम का आरोपी सीरियल किलर है वो सबसे पहले शादीशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था, उनसे मीठी-मीठी बातें कर उनके करीब आता। बाद में पीड़ित को जंगल में ले जाए लूटपाट करता, रेप करता और फिर पत्थर से कुचल के पीड़ित की हत्या कर देता था। पिछले एक महीने में आरोपी ने दो महिलाओं को अपना शिकार बनाया है। आरोपी अनिल सदाशिव सुमठाणे गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सीरियल किलर सिस्टर्स कौन? जिन्हें 9 बच्चों की हत्या में मिली फांसी, उम्रकैद में बदली
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अनिल सदाशिव ने तीसरी पीड़ित महिला को भी फंसा लिया था, जंगल में ले गया, पर जब वो उसे मारने लगा तो पीड़ित किसी तरह से बच कर भागी और आस पास के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। अब पुलिस आरोपी के साथ पहाड़ी इलाके और जंगलों के उसे लेकर पीड़ितों की लाश खोज रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कही आरोपी ने दो से ज्यादा महिलाओं की तो हत्या नहीं की।
गुजरात के सूरत की रहने वाली महिला वैजयंताबाई भोई पहली शिकार बनी। वैजयंताबाई नहीं जानती थी कि वह जिससे प्यार कर रही है, वही उसकी जान ले लेगा। अनिल जाल में फंसाकर वैजयंताबाई को जलगांव ले आया और बाद में सुमठाणे के जंगल में उसकी हत्या कर दी। गत 23 जुलाई को आधारकार्ड से वैजयंताबाई की पहचान हुई। दूसरी शिकार शोभाबाई रघुनाथ कोली बनी, जिसका शव 25 जून को जंगल से मिला। परोला तहसील की रहने वाली शोभाबाई की मौत भी वैजयंताबाई की तरह ही हुई थी। तीसरी पीड़िता शहनाज़ बी बचने में कामयाब हुई।
यह भी पढ़ें: 18 कत्ल करने वाला चंद्रकांत झा कौन, जानें क्राइम ब्रांच ने कैसे पकड़ा सीरियल किलर?
 
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा मुंबई, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News