शाहिद अफरीदी का केरल कम्यूनिटी ने दुबई में किया स्वागत, मच गया हंगामा, वीडियो वायरल – News24 Hindi

—विज्ञापन—
Shahid Afridi: भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव चल रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच गर्मा-गर्मी बढ़ी थी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठीकानों पर हमला किया था, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा था। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ कई विवादित बयान दिया था। इसके बावजूद भारतीय केरल समुदाय के लोगों ने अफरीदी का स्वागत दुबई में गर्मजोशी के साथ किया। जिसके बाद बवाल मच गया है।
शाहिद अफरीदी ने दुबई में केरल समुदाय सीयूबीएए के प्रोग्राम में शामिल हुए थे। सीयूबीएए दुबई में केरल समुदाय के लोगों की कम्यूनिटी है। 25 मई को शाहिद अफरीदी सीयूबीएए द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। अफरीदी जैसे ही इस प्रोग्राम में पहुंचते हैं उनके नाम का नारा लगने लगता है। सदस्यों ने इस दौरान अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोक दिया और बूम बूम के नारे लगाए। अफरीदी ने इस कार्यक्रम में कुछ भाषण भी दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई फैंस केरल समुदाय के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Why on earth are Indians hosting Pakistani cricketers Shahid Afridi & Umar Gul at a UAE Kerala community event? This is bizarre. Pahalgam Terror Attack isn’t enough to shake their conscience? A native of Edappally, Kerala named N. Ramachandran was a victim at Pahalgam. Tone Deaf? pic.twitter.com/4zu2ibaWU0
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 30, 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान की कई जानी मानी हंस्तियों का सोशल मीडिया अकाउंट और यू ट्यूब चैनल बैन कर दिया था। जिसमें अफरीदी का यू ट्यूब चैनल भी चपेट में आया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अफरीदी ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया था। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भी उन्होंने जहर उगला था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News