संडे का प्लान बनाने वाले ध्यान दें!देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,अपडेट – Hindustan

दून शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। इस दौरान वाहन चालकों और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऋषि विहार में जलभराव की सूचना पर नगर निगम आपदा कंट्रोल रूम से पानी की निकासी कराने के लिए टीम भेजी गई। परेशानी आज यानी छुट्टी वाले दिन भी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मेयर सौरभ थपलियाल ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जलभराव या बारिश के दौरान नुकसान होने की सूचना पर मौके पर जाकर राहत कार्य शुरू करें। उधर,अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि नगर निगम के बड़े नदी-नालों की सफाई कराई जा रही है। कर्मचारियों ने शनिवार को पटेलनगर और पथरीबाग आदि क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया।

राज्य में रविवार को देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। दून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,टिहरी,पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार चार अगस्त को बागेश्वर,नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना है। पांच को दून,टिहरी,पौड़ी,नैनीताल,बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है।

जिला प्रशासन ने बारिश के पानी की निकासी के लिए हाई प्रेशर डी वाटरिंग पंप उपलब्ध कराए हैं। इनसे बीते दिनों प्रिंस चौक,बल्लपुर चौक, पंडितवाड़ी,सीमाद्वार,कैंट एरिया,आईटी पार्क,सहस्रधारा रोड,छह नंबर पुलिया, रिस्पना, अधोईवाला,कांवली रोड,चंद्रबनी, आईएसबीटी और बंगाली कोठी आदि क्षेत्रों में पानी की निकासी कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
आरएसएस विज्ञापन र॓टहमार॓ साथ कामकरेंहमारे बारे मेंसंपर्क करेंगोपनीयतासाइट जानकारी
Advertise with usAbout usCareers Privacy Contact usSitemapCode Of Ethics
Partner sites: Hindustan TimesMintHT TechShineHT TeluguHT BanglaHT TamilHT MarathiHT Auto HealthshotsHT SmartcastFAB Play

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News