सऊदी अरब में टूटा सज़ा-ए-मौत का रिकॉर्ड – BBC

सऊदी अरब में इस साल सज़ा-ए-मौत पाने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ गई है.
सुमंत सिंह और इफ़्तेख़ार अली
नमस्कार
बीबीसी हिन्दी के आज के लाइव पन्ने को यही रोकने का समय आ गया है. अब मुझे यानी बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली को इजाज़त दीजिए.
कल सुबह में हम फिर से एक नए लाइव पन्ने के साथ हाज़िर होंगे और आप तक देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिन्दी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक्स पर क्लिक करें.
उस्मान हादी और हिंदू युवक की हत्या के बाद भारत और बांग्लादेश इस मुद्दे पर आए आमने-सामने
'विकसित भारत- जी राम जी' बिल बना क़ानून, मनरेगा से कितना अलग और विपक्ष क्यों है इसे लेकर हमलावर
कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के 'कनेक्शन' पर एम्स की स्टडी को लेकर क्या कह रहे हैं जानकार
पूरी एपस्टीन फ़ाइलें सार्वजनिक न करने पर क्या कह रहे हैं लोग? जारी हुई फ़ाइलों में किन-किन नामों का ज़िक्र?
इमेज स्रोत, Reuters
सऊदी अरब में इस साल सज़ा-ए-मौत पाने वालों की संख्या पिछले साल की तुलना में बढ़ गई है.
आंकड़ों के मुताबिक़, इस साल अब तक कम से कम 347 लोगों को सज़ा-ए-मौत दी जा चुकी है, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 345 थी.
ये आंकड़े ब्रिटेन स्थित समूह रिप्रीव की ओर से जारी किए गए थे, जो सऊदी अरब में सज़ा-ए-मौत की निगरानी करता है और वहां यह सज़ा पाए कै़दियों के लिए वकालत करता है.
रिप्रीव का कहना है कि निगरानी शुरू होने के बाद से यह सऊदी अरब में 'सबसे ख़ूनी साल' रहा है.
हाल ही में जिन लोगों को सज़ा-ए-मौत दी गई है, उनमें दो पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं, जिन्हें ड्रग से जुड़े मामलों में दोषी ठहराया गया था.
इस साल जिन अन्य लोगों को सज़ा-ए-मौत दी गई, उनमें एक पत्रकार और दो युवा भी शामिल हैं, जो कथित विरोध प्रदर्शनों से जुड़े मामलों में उस समय नाबालिग थे. सज़ा पाने वाले लोगों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं.
हालांकि रिप्रीव के मुताबिक़ कुल मामलों में से क़रीब दो-तिहाई लोग ऐसे अपराधों में दोषी पाए गए थे, जिनमें किसी की जान नहीं गई थी और जो ड्रग से जुड़े थे.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि ऐसे मामलों में सज़ा-ए-मौत देना 'अंतरराष्ट्रीय मानकों और नियमों के ख़िलाफ़' है.
रिप्रीव के मुताबिक़, सज़ा-ए-मौत पाने वालों में आधे से ज़्यादा विदेशी नागरिक थे और ऐसा लगता है कि उन्हें सऊदी अरब में चलाए जा रहे 'ड्रग्स के ख़िलाफ़ युद्ध' के तहत मौत की सज़ा दी गई.
बीबीसी ने इस मामले पर सऊदी अरब के अधिकारियों से टिप्पणी के लिए कहा है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला.
इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतनराम मांझी का कहना है कि एनडीए गठबंधन में उनकी पार्टी की एक राज्यसभा सीट अभी भी बकाया है.
उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "2024 के चुनावों में हमसे कहा गया था कि दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीट दी जाएगी. उस समय एक लोकसभा सीट दी गई, जिसे हमने जीता."
जीतनराम मांझी ने कहा, "हमें मंत्री बनाने के लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हैं, लेकिन राज्यसभा सीट अभी भी बकाया है."
उन्होंने कहा, "जब अप्रैल में राज्यसभा चुनाव होंगे, तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक सीट मिलनी चाहिए. यह मेरी मांग है और यही बात हम अपनी पार्टी के अधिकारियों से भी कह रहे हैं."
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) एनडीए गठबंधन का हिस्सा है.
इमेज स्रोत, Osman Hadi/FB
बांग्लादेश के गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पुलिस ने कहा कि इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी पर गोली चलाने वाले के बारे में उनके पास अभी तक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है.
हालांकि, उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए वे इसकी जांच कर रहे हैं और इस मामले में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी पर नज़र रखी जा रही है.
अतिरिक्त आईजीपी खांडेकर रफीकुल इस्लाम ने कहा कि यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि संदिग्ध ने सीमा पार की थी या नहीं.
उन्होंने कहा, "कभी-कभी अपराधी भ्रामक जानकारी देकर अपना ठिकाना छिपाने की कोशिश करते हैं. यह भी इसी तरह का एक प्रयास हो सकता है."
"हम जांच जारी रखे हुए हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां है. अगर वह देश में कहीं भी हैं, तो हम उसे गिरफ़्तार करने का प्रयास कर रहे हैं."
पिछले हफ़्ते शुक्रवार को बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.
बीते गुरुवार को सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़की.
शनिवार को जनाज़े की नमाज़ के बाद उन्हें ढाका विश्वविद्यालय की केंद्रीय मस्जिद के बगल में दफ़नाया गया.
इमेज स्रोत, Pakistan Rangers
पाकिस्तान रेंजर्स ने पंजाब के कसूर ज़िले के सीमावर्ती गांव से एक भारतीय नागरिक को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, हिरासत में लेने के बाद उन्हें गंडा सिंह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.
पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से हिरासत में लिए गए व्यक्ति की हथकड़ी लगी हुई तस्वीर भी जारी की गई है.
अधिकारियों के अनुसार, भारतीय नागरिक कसूर के गंडा सिंह पुलिस स्टेशन के सहजरा क्षेत्र से पाकिस्तानी सीमा में दाखिल हुआ, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, भारतीय नागरिक शरनदीप सिंह जालंधर ज़िले के शाहकोट तहसील के निवासी हैं और उन्हें सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया.
क्या आप अभी-अभी बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज से जुड़े हैं?
अगर हाँ, तो देश-दुनिया की हलचल से अपडेट होने के लिए बस एक क्लिक करें.
नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें और जानें आज सुबह से अब तक की 5 बड़ी ख़बरें.
बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "भारत सरकार को बांग्लादेश से बात करनी चाहिए और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."
संसद से इस हफ़्ते पारित ' विकसित भारत- जी राम जी' बिल 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिल गई है. अब ये क़ानून बन गया है.
दक्षिण अफ़्रीका में एक शराबखाने में हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.
अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.
राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के सामने कथित प्रदर्शन को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी.
इमेज स्रोत, Getty Images
बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "भारत सरकार को बांग्लादेश से बात करनी चाहिए और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए."
मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश से हिंसा की ख़बरे सामने आई हैं.
बांग्लादेश में छात्र आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले इंक़लाब मंच के हादी उस्मान को पिछले हफ़्ते गोली मार दी गई थी और इस हफ़्ते गुरुवार को उनकी मौत हो गई.
इसके बाद ढाका में बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. गुरुवार को दो अख़बारों प्रथम आलो और डेली स्टार के दफ़्तरों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई.
इसी हफ़्ते गुरुवार को बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले के भालुका में धर्म का 'अपमान' करने के आरोप में भीड़ ने एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, युवक को पीट-पीटकर मार डालने के बाद उसके शव को एक पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई.
इमेज स्रोत, Getty Images
संसद से इस हफ़्ते पारित ' विकसित भारत- जी राम जी' बिल 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की मंजूरी मिल गई है. अब ये क़ानून बन गया है.
'विकसित भारत गारंटी फॉर रोज़गार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)' यूपीए सरकार के दौर की मनरेगा योजना की जगह लेगा.
इस योजना के तहत ग्रामीण इलाक़ों में मज़दूरों को 125 दिनों के गारंटीड मज़दूरी वाले रोज़गार का प्रावधान किया गया है.
सरकार का कहना है कि नई योजना को 'विकसित भारत 2047' के नेशनल विज़न के मुताबिक़ ग्रामीण विकास का ढांचा तैयार करने के मक़सद से लाया गया है.
ये भी पढ़ें:
'जी राम जी' बिल पर विवाद: जानिए, मनरेगा ने गांवों में कैसे बदली रोज़गार की तस्वीर
इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
दक्षिण अफ़्रीका में एक शराबखाने में हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है.
पुलिस के मुताबिक़, जोहान्सबर्ग के पास बेक्कर्सडाल इलाके़ में सात पुरुषों और दो महिलाओं की मौत हुई.
बताया गया है कि क़रीब 12 अज्ञात हमलावर दो गाड़ियों में आए और शराबखाने में मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने उस समय भी अंधाधुंध फ़ायरिंग जारी रखी, जब लोग जान बचाने के लिए वहां से भागने रहे थे.
यह गोलीबारी रविवार को स्थानीय समयानुसार तड़के क़रीब एक बजे हुई. पुलिस ने बताया कि यह शराबखाना लाइसेंस प्राप्त था.
दक्षिण अफ़्रीका दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां हत्या की दर बहुत ज़्यादा है.
पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक़, इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच हर दिन औसतन 63 लोगों की हत्या हुई.
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान: 347-8 (50 ओवर)
भारत: 156-10 (26.2 ओवर)
सबसे ज़्यादा रन: समीर मिन्हास- 172 रन, 113 गेंद (पाकिस्तान)
डी दीपेश- 36 रन, 16 गेंद (भारत)
सबसे ज़्यादा विकेट: डी दीपेश- 3 विकेट (भारत)
अली रज़ा- 4 विकेट (पाकिस्तान)
अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का लक्ष्य रखा.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
तेज़ शुरुआत के बावजूद भारत ने 68 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे.
शुरुआत में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी 26 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
वहीं पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे.
इमेज स्रोत, Getty Images
अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम मुश्किल में नज़र आ रही है.
पाकिस्तान की ओर से दिए गए 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के सात विकेट गिर चुके हैं और अब तक सौ रन भी नहीं बने हैं.
तेज़ शुरुआत के बावजूद भारत की आधी टीम 68 रनों पर ही पवैलियन वापस जा चुकी थी.
भारतीय टीम के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी 26 रन और कप्तान आयुष म्हात्रे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
वहीं पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ समीर मिन्हास ने 113 गेंदों पर 172 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे.
इमेज स्रोत, ANI
राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के सामने कथित प्रदर्शन को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी.
उनका कहना है कि हमने इस घटना को लेकर बांग्लादेश के कुछ मीडिया में फैलाए जा रहे 'भ्रामक प्रोपेगेंडा' को देखा है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि 20 दिसंबर को क़रीब 20–25 युवक नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के सामने इकट्ठा हुए थे. उन्होंने मैमनसिंह में दीपू चंद्र दास की हत्या के ख़िलाफ़ नारे लगाए और बांग्लादेश में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की."
रणधीर जायसवाल ने कहा कि किसी भी समय बाड़ को तोड़ने या सुरक्षा के लिए ख़तरा की स्थिति पैदा करने की कोई कोशिश नहीं की गई. मौके पर तैनात पुलिस ने कुछ ही मिनटों में समूह को तितर-बितर कर दिया.
उनका कहना है, "इन घटनाओं के वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक रूप से मौजूद हैं और इन्हें कोई भी देख सकता है. भारत, वियना कन्वेंशन के नियमों के तहत अपने देश में विदेशी दूतावासों और मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है."
रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारतीय अधिकारी बांग्लादेशी अधिकारियों के संपर्क में हैं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर अपनी गहरी चिंता उनसे साझा कर चुके हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग भारत ने की है.
पिछले हफ़्ते शुक्रवार को बांग्लादेश में इंक़लाब मंच के नेता शरीफ़ उस्मान हादी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे.
बीते गुरुवार को हुई उनकी मौत के बाद से बांग्लादेश और भारत के रिश्तों में और तनाव आ गया है. क्योंकि ये अफ़वाह उड़ी कि हादी को गोली मारने वाले लोग भारत फरार हो गए हैं.
हादी की मौत की ख़बर के बाद भड़की हिंसा में भारतीय उच्चायोग को भी निशाना बनाया गया था.
ये भी पढ़ें:
बांग्लादेश: उस्मान हादी को दफ़नाया गया, इंक़लाब मंच ने सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
इमेज स्रोत, Getty Images
चंगेज़ ख़ाँ के नेतृत्व में मंगोल राजवंश का उदय हुआ, जिसने पूरे चीन, मध्य एशिया, ईरान, पूर्वी यूरोप और रूस के एक बड़े हिस्से पर राज किया.
चंगेज़ के सैनिक ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड, क्रोएशिया, हंगरी, पोलैंड, वियतनाम, बर्मा, जापान और यहाँ तक कि इंडोनेशिया तक पहुंचे.
लेकिन क्या आप जानते हैं चंगेज़ ख़ाँ दुनिया के बड़े हिस्से को जीतने के बावजूद भारत से क्यों लौट गया था?
पूरी कहानी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
https://www.bbc.com/hindi/articles/clyz04ldj5ko
इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारतीय रेलवे की ओर से किराये बढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई है.
उनका कहना है कि बजट के कुछ हफ़्ते पहले ऐसा करना अपने आप में ग़लत है.
भारतीय रेलवे ने अपने किराये में कई बदलाव किए हैं, जिन्हें 26 दिसंबर से लागू किया जाएगा.
इसी पर पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "बजट के कुछ हफ़्तों पहले रेलवे का भाड़ा बढ़ाना अपने आप में ग़लत है."
उन्होंने कहा, "इस तरह चुपचाप और अनाधिकृत रूप से इसे सर्कुलेट करने से मोदी सरकार ख़ुद अपनी निम्नता को भी पार कर रही है."
कितना बढ़ा किराया?
इमेज स्रोत, ANI
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने और देश के समाज को तैयार करने' के उद्देश्य से संघ को बनाया गया.
उन्होंने यह भी कहा कि संघ को देखकर भी बहुत लोग संघ को नहीं समझ पाते हैं. उन्होंने कहा कि संघ को लेकर ग़लत धारणा फैलाने वाले लोग भी हैं.
मोहन भागवत ने क्या-क्या कहा?
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान: 347-8 (50 ओवर)
सबसे ज़्यादा रन: समीर मिन्हास- 172 रन, 113 गेंद (पाकिस्तान)
सबसे ज़्यादा विकेट: डी दीपेश- 3 विकेट (भारत)
अंडर-19 एशिया कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 348 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. यह मैच दुबई में खेला जा रहा है.
पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुक़सान पर 347 रन बनाए.
समीर मिन्हास ने पाकिस्तान की ओर से शानदार पारी खेली और टीम के लिए 113 गेंदों पर 9 छक्के और 17 चौकों की मदद से 172 रन बनाए.
गेंदबाज़ी की बात करें को भारत की ओर से डी दीपेश ने सबसे ज़्यादा 3 और खिलन पटेल ने 2 विकेट लिए.
प्लेइंग इलेवन
नमस्कार!
अब बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह को दीजिए इजाज़त.
अब से रात 10 बजे तक इस लाइव पेज के ज़रिए बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
बांग्लादेश: उस्मान हादी की अंत्येष्टि, विदेशी दूतावासों के ये संदेश और 24 घंटे का अल्टिमेटम
चंगेज़ ख़ाँ दुनिया के बड़े हिस्से को जीतने के बावजूद भारत से क्यों लौट गया था?
टी20 वर्ल्ड कप से शुभमन गिल को बाहर रखने के हैं कई संदेश
अनुराग द्विवेदी: साइकिल से सुपरकार तक पहुंचने वाला यूट्यूबर ईडी की जांच के घेरे में कैसे आया
नितिन नबीन और यूपी में पंकज चौधरी को कमान देने के पीछे बीजेपी की रणनीति- द लेंस
इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय रेलवे ने अपने किराये में कई बदलाव किए हैं, जिन्हें 26 दिसंबर से लागू किया जाएगा.
रेलवे की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक़, जनरल क्लास के किराये में 215 किलोमीटर तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, इससे ज़्यादा की दूरी के लिए 1 पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ा है.
यानी अब अगर आप 300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे तो 85 किलोमीटर के लिए आपको अतिरिक्त 85 पैसे देने होंगे.
इसके साथ ही मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन एसी क्लास के किराये में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. यानी 300 किलोमीटर की यात्रा करने पर 600 पैसे (6 रुपये) ज़्यादा किराया देना होगा.
नॉन एसी क्लास में 500 किलोमीटर या इससे ज़्यादा दूरी के के लिए अधिकतम 10 रुपये की बढ़ोतरी ही लागू होगी.
अब एसी क्लास के यात्रियों को भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा किराया देना होगा.
रेलवे ने बताया है कि किराये में इस बढ़ोतरी से उसे क़रीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी.
हाल के बरसों में रेलवे का जो विस्तार हुआ है उसके संचालन, सुरक्षा और ज़्यादा कर्मचारियों की ज़रूरत को देखते हुए यह बदलाव किया गया है.
इमेज स्रोत, Niamul RIFAT / AFP via Getty
बांग्लादेश के भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने चटगांव स्थित वीज़ा केंद्र को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की जानकारी दी है.
आधिकारिक बयान में कहा गया कि यह फ़ैसला चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर हाल ही में हुए हमले के प्रयास के बाद लिया गया है.
आईवीएसी ने कहा, "यह फ़ैसला चटगांव स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग में हाल ही में हुई एक सुरक्षा घटना के कारण लिया गया है. चटगांव में सभी भारतीय वीजा संबंधी काम 21 दिसंबर से अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे."
बयान में कहा गया, "स्थिति की समीक्षा के बाद वीज़ा आवेदन केंद्रों को फिर से खोलने के संबंध में जानकारी दी जाएगी."
बांग्लादेश के छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद गुरुवार रात को चटगांव में भारतीय उच्चायोग के सामने लोगों के एक समूह ने धरना दिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए अलग-अलग वीडियो में कई लोगों को सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पत्थर फेंकते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने लाठियों से उन्हें तितर-बितर किया था.
पुलिस ने बाद में घटनास्थल से कम से कम 12 लोगों को गिरफ़्तार किया.
इससे पहले, 17 दिसंबर को जुलाई ओइक्या नामक एक प्लेटफ़ॉर्म ने ढाका में भारतीय उच्चायोग की घेराबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बुधवार दोपहर को जमुना फ्यूचर पार्क स्थित आईवीएसी को बंद कर दिया गया था.
हालांकि, ढाका में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र अगले दिन, 18 दिसंबर को फिर से खुल गया था.
इमेज स्रोत, Hilary Wardhaugh/Getty
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने पिछले हफ़्ते बोंडी बीच पर हुए हमले के बाद पुलिस और राष्ट्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की समीक्षा का एलान किया है.
अल्बनीज़ ने कहा, "पिछले रविवार को आईएसआईएस से प्रेरित हुआ आतंकवादी हमला हमारे देश में तेज़ी से बदलते सुरक्षा माहौल को उजागर करता है."
उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के लिए आईएसआईएस शब्द का इस्तेमाल किया. अल्बनीज़ ने कहा, "हमारी सुरक्षा एजेंसियों को रिस्पॉन्ड करने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में होना चाहिए."
सिडनी के समुद्र तट पर यहूदी पर्व के दौरान दो बंदूकधारियों की गोलीबारी में 15 लोग मारे गए थे. ऑस्ट्रेलिया में रविवार को दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है और राष्ट्रीय स्तर पर शोक मनाया जा रहा है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजकर 47 मिनट पर एक मिनट का मौन रखा जाएगा. एक हफ़्ते पहले इसी समय पर गोलीबारी शुरू हुई थी.
ऑस्ट्रेलिया में तीन दशक बाद इस तरह की कोई घटना हुई है और सरकार ने कहा है कि वह बंदूक रखने के नियमों को और कड़ा करने की योजना बना रही है.
बोंडी बीच अटैक: हमलावर से बंदूक छीनने वाले अहमद अल अहमद कौन हैं
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
© 2025 BBC. बाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है. बाहरी साइटों का लिंक देने की हमारी नीति के बारे में पढ़ें.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News