Feedback
गुजरात के अरावली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह हादसा मोडासा के पास स्वागत गांव के सामने हुआ. यहां दिशा से बोडेली की ओर जा रही राज्य परिवहन (ST) बस ने पीछे से आकर पैदल चल रही महिलाओं को टक्कर मार दी. यह पूरा हादसा पास लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं सड़क के किनारे पैदल चल रही थीं, तभी पीछे से आ रही ST बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिलाएं सड़क पर गिर पड़ीं और कुछ देर तक वहीं बेसुध पड़ी रहीं. इसके बाद जब लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस को कॉल किया. दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया.
यहां देखें Video
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. बस की गति काफी तेज थी और चालक ने ब्रेक लगाने में देरी कर दी, जिससे महिलाएं उसकी चपेट में आ गईं. फिलहाल दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: UP: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, जन्मदिन से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट
घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. हादसे के बाद सड़क पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस अधिकारियों ने CCTV फुटेज जब्त कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू