सोनीपत के तैराक ने की एलिफैंटा से गेटवे-ऑफ-इंडिया तक स्विमिंग: 03:36 घंटे में तय किया 12 किलोमीटर की दूरी, … – Dainik Bhaskar

सोनीपत जिले के खरखौदा के थाना कलां गांव के रहने वाले मुकुल दहिया ने ‘ओपन वाटर सी स्विमिंग एसोसिएशन’ के तहत तैराकी किया। उन्होंने मुंबई समुद्र में एल्फेंटा टापू से गेटवे ऑफ इंडिया तक की 12 किलोमीटर की दूरी 3 घंटा 36 मिनट में तय करने में सफलता हासिल की
सरकार की तरफ से नेवी अधिकारियों को सुरक्षा एवं सेफ्टी के लिए ड्यूटी पर लगाया हुआ था करीब 6 ऑफिसर इस स्विमिंग इवेंट की निगरानी कर रहे थे। ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो। हर मैडिकल फैसिलिटी उपलब्ध करवाई हुई थी। इस मौके पर स्विमर मुकुल दहिया ने बताया कि इससे पहले उन्होंने दिल्ली में हुई 10 किलोमीटर स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सिल्वर मैडल जीता था।
उनकी इच्छा थी कि वे सागर में तैराकी करें, इसलिए उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन एल्फेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की दूरी तक स्विमिंग के लिए करवाया था और उन्होंने सफलतापूर्वक यह दूरी तय की। हालांकि स्विमिंग पूल व सागर में स्विमिंग करने में काफी अंतर होता है। यहां पर लहरों का प्रभाव पड़ता है वाटर की गहराई थी प्रभावित करती है। वे इस सफलता से उत्साहित है और आगे देश के लिए स्विमिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं। ताकि वे देश का नाम रोशन कर सके। उनके पिता पूर्व सरपंच बलराम दहिया का कहना है कि उन्हें तो खुद स्विमिंग से डर लगता है, लेकिन उसके बच्चे समुद्र में तैराकी कर रहें हैं। गांव में पहुंचने पर तैराक मुकुल दहिया का स्वागत किया जाएगा।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News