बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों के शव घर के बिस्तर पर ही जले हुए मिले हैं.
इफ़्तेख़ार अली और आनंद कुमार त्रिपाठी
बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चों के शव घर के बिस्तर पर ही जले हुए मिले हैं.
स्थानीय पत्रकार पशुपति के मुताबिक, “ये बच्चे पटना के एम्स में काम करने वाली एक महिला के हैं. बच्चे स्कूल से लौटकर सो गए थे.”
उन्होंने बताया,“दोनों बच्चों के शव बेड पर जली हुई हालत में मिले हैं. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने बच्चों को जलाया है.”
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव के लोग घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गए और जानीपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया, “परिजनों ने हत्या की बात कही है. दोनों बच्चे घर पर अकेले थे.”
“मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है. इस मामले में पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.”
इमेज स्रोत, Getty Images
हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में सहायता सामग्री लेने की कोशिश के दौरान बीते दिन 91 लोगों की मौत हो गई.
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, "पिछले 24 घंटों में कम से कम 111 लोगों की ग़ज़ा में मौत हो गई है और 820 लोग घायल हैं."
इस बयान में बताया गया है कि इसराइली हमलों में अब तक मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 60,249 हो गई है और क़रीब 1 लाख 47 हज़ार लोग घायल हैं.
मंत्रालय का कहना है, "इसराइली हमलों में मारे गए कई लोगों के शव मलबों में दबे हैं और कई घायल सड़कों पर हैं. इन घायलों तक एंबुलेंस और नागरिक सुरक्षा दल पहुंच नहीं पा रही हैं."
एक अन्य बयान में मंत्रालय ने ये भी बताया है कि कुपोषण से दो और लोगों की मौत हो गई है.
इसके साथ खाने की कमी के कारण मरने वालों की संख्या 159 हो गई है.
इमेज स्रोत, Bloomberg via Getty Images
लोकसभा में गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित 25 फ़ीसदी टैरिफ़ को लेकर बयान दिया है.
पीयूष गोयल ने कहा,"अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है. सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और घरेलू उद्योग की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."
लोकसभा को जानकारी देते हुए पीयूष गोयल ने कहा,"सरकार उद्योगपतियों से बात कर रही है. हम देश को सुरक्षित रखने के लिए सारे कदम उठाएंगे."
पीयूष गोयल ने कहा,"हम किसानों के लिए कार्य कर रहे हैं. सरकार किसानों, एमएसएमई और उद्यमियों के हितों की पूरी तरह से रक्षा करेगी."
पीयूष गोयल के मुताबिक़ भारत ने यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता किया हैं, इससे निर्यात को नई गति मिली है.
इससे पहले बुधवार, 30 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के कारोबारी रिश्ते का ज़िक्र करते हुए भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की घोषणा की.
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ और रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त पेनाल्टी लगाने की घोषणा को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है.
शशि थरूर ने कहा,"ये देखना होगा कि अमेरिका कितना टैरिफ़ लगाएगा. रूस से तेल खरीदने पर हम पर 100 फ़ीसदी पेनाल्टी भी लग सकती है."
उन्होंने कहा,"जिस तरह की बातें ट्रंप कर रहे हैं, यह उनके मोल-भाव का तरीका भी हो सकता है लेकिन अगर हम पर इतना अधिक टैरिफ़ लगेगा तो इससे हमारा व्यापार बर्बाद हो जाएगा."
उन्होंने बताया कि अमेरिका के साथ अभी व्यापार वार्ता चल रही है और संभावना है कि टैरिफ़ में कमी आ जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे निर्यात को नुकसान पहुंचेगा. अमेरिका में हमारा करीब 90 अरब डॉलर का निर्यात होता है."
पाकिस्तान में तेल को लेकर शशि थरूर ने कहा,"मुझे लगता है कि पाकिस्तान में तेल खोजने को लेकर ट्रंप को भ्रम है. वह पाकिस्तान में तेल खोज रहे हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
इमेज स्रोत, Roman Petushkov/Global Images Ukraine
यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया है कि रूस के ड्रोन और मिसाइल हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं.
कीएव के कई जिलों पर हमला हुआ है और इसमें एक अपार्टमेंट का एक ब्लॉक पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.
इसमें एक छह साल के बच्चे और उसकी मां की भी मौत हो गई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन से आठ अगस्त तक युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं होने पर प्रतिबंध की धमकी दी थी इसके बावजूद रूस का हमला जारी रहा.
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने रात में 309 ड्रोन और आठ क्रूज़ मिसाइलें दागीं, हालांकि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली कईयों को नष्ट करने में सफल रही.
इमेज स्रोत, Getty Images
मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत ने सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है.
इसे लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "इस मामले में जांच बहुत गलत हुई. "
उन्होंने कहा,"हमारा पहला सवाल मोदी सरकार और महाराष्ट्र की सरकार से ये है कि जिस तरह से वह मुंबई ट्रेन ब्लास्ट में भागकर सुप्रीम कोर्ट आए थे और उस फ़ैसले पर स्टे लिया था तो क्या दोहरा मापदंड न अपनाते हुए वह इस केस में भी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे?"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा," दूसरा सवाल यह है कि इस ब्लास्ट में मिलिट्री ग्रेड आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ है. ये बात एनआईए ने अपनी चार्ज़शीट में कहा है. ये कहां से आया?"
ओवैसी ने सरकार से सवाल किया, "मालेगांव में दो बम ब्लास्ट हुए थे. 2006 और 2008 में. मालेगांव बम ब्लास्ट 2006 में आपने मुसलमानों को पकड़कर खूब मारा पीटा, फिर वो बरी हो गए. किसने किया वो? 2008 का ब्लास्ट किसने किया?"
उन्होंने कहा,"समझौता ब्लास्ट किसने किया नहीं मालूम? मक्का मस्ज़िद का ब्लास्ट किसने किया नहीं मालूम? मुंबई ट्रेन ब्लास्ट किसने किया नहीं मालूम? 2006 मालेगांव किसने किया नहीं मालूम? 2008 किसने किया नहीं मालूम?"
"फिर जिन लोगों ने किया है वो खुलेआम घूम रहे हैं. हमारा सिर्फ़ ये सवाल है कि क्या मोदी सरकार और महाराष्ट्र की सरकार इस फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट जाकर स्टे लेगी या नहीं लेगी?"
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और इंग्लैंड की टीम सिरीज़ के पांचवें टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं.
इंग्लैड इस सिरीज़ में दो मैच जीतकर आगे चल रही है, वहीं भारत सिर्फ़ एक मैच जीतने में कामयाब रहा है.
लंदन के द ओवल मैदान में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
भारत लगातार पांचवीं बार टॉस हार गया है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, कंधे की चोट की वजह से इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं.
टॉस जीतने के बाद पोप ने कहा कि उन्होंने ओवरकास्ट परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में जोफ़्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स और लियम डॉसन भी नहीं खेल रहे हैं.
उनकी जगह गस एटकिंसन, जोस टंग और जेमी ओवर्टन ने ली है.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि उनके गेंदबाज़ इस मुक़ाबले के लिए तैयार हैं. भारत ने इस मैच के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं.
ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर, जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप को टीम में शामिल किया गया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत ने सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया है.
अदालत के इस फ़ैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "अभी इसको हम लोग विस्तार से देखेंगे."
उन्होंने कहा, "इसके अंदर क्या दिया गया है? क्या कहा गया है? इसको देखने के बाद ही कोई फ़ैसला होगा."
देवेंद्र फडणवीस ने साफ़ कहा, "फिलहाल जिस तरह की चीजें सामने आ रही हैं. उसमें यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि षडयंत्र था."
अदालत ने गुरुवार को इस मामले के सात अभियुक्तों को बरी कर दिया है.
क़रीब 17 साल पहले मालेगांव में हुए बम धमाकों में छह लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
इमेज स्रोत, Reuters
हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार बुधवार को उत्तरी ग़ज़ा में मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे कम से कम 30 फ़लस्तीनियों की इसराइली गोलीबारी में मौत हो गई.
ग़ज़ा नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इसराइली गोलीबारी में लगभग 300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
इस घटना को लेकर इसराइल ने कहा, "अभी जांच की जा रही है."
इसराइली सेना (आईडीएफ) ने कहा कि उन्होंने ग़ज़ावासियों पर सहायता ट्रकों के आसपास इकटठा होने के बाद "चेतावनी के लिए गोलियां" चलाईं, लेकिन इसमें "किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है."
एएफ़पी के अनुसार ग़ज़ा के अल-शिफ़ा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सलमिया ने कहा कि घटना के बाद उनके अस्पताल में 35 शव आए हैं.
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अस्पताल ने कहा कि कम से कम 48 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता आनंद मणि त्रिपाठी आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.
बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फ़ैसला, सातों अभियुक्त बरी
भारत पर लगाया टैरिफ़, फिर पाकिस्तान के साथ ट्रंप ने की तेल पर ये डील
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ड्रोन ने उड़ाई गाँववालों की नींद
भुखमरी कितने दिनों बाद हो जाती है जानलेवा
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि भारत और अमेरिका के बीच 'ये डील होगी'.
उन्होंने कहा, "सरकार ने भारत की विदेश नीति, आर्थिक नीति और रक्षा नीति को बर्बाद कर दिया है. पीएम मोदी केवल एक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, अदानी. सारे के सारे छोटे बिज़नेस उड़ा दिए."
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "आप यह देख लीजिए कि यह डील होगी और डोनाल्ड ट्रंप परिभाषित करेंगे कि यह डील कैसे होगी और मोदी वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे."
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.
साथ ही उन्होंने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा की ओर से फ़लस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने की योजना को अमेरिका-कनाडा ट्रेड डील के लिए ख़तरा बताया है.
फ़्रांस और ब्रिटेन के बाद कनाडा ने भी फ़लस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने की योजना बनाई है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "इससे हमारे लिए उनके साथ व्यापार समझौता करना बहुत मुश्किल हो जाएगा. ओह, कनाडा!"
राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों के लिए अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने के लिए 1 अगस्त तक की समय-सीमा तय की है. उनका कहना है कि अगर कोई देश यह समय सीमा तक अमेरिका के साथ ट्रेड डील नहीं करेगा तो उसे ज़्यादा टैरिफ़ का सामना करना पड़ सकता है.
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा था कि कनाडा सितंबर में फ़लस्तीन के राष्ट्र का दर्जा देने की योजना बना रहा है.
कार्नी का कहना है कि ये क़दम लोकतांत्रिक सुधारों पर निर्भर करता है, जिसमें फ़लस्तीनी प्राधिकरण की ओर से अगले साल बिना हमास की भागीदारी के चुनाव कराना शामिल है.
इमेज स्रोत, Getty Images
मालेगांव बम विस्फोट मामले में अदालत के फ़ैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा!"
गुरुवार को मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत ने सभी सात अभियुक्तों को बरी कर दिया है.
क़रीब 17 साल पुराने इस मामले में मालेगांव में बम धमाकों में छह लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे.
बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा और लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित इस मामले में सबसे चर्चित अभियुक्त रहे. साध्वी प्रज्ञा भोपाल से सांसद रह चुकी हैं.
मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आया फ़ैसला, सातों अभियुक्त बरी
इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से पाकिस्तान ने अपना रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट लॉन्च किया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में ये जानकारी दी गई है.
बयान में कहा गया, "यह सैटेलाइट उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें भेजेगा, जिससे पाकिस्तान को शहरों की योजना बनाने, सड़कों और इमारतों का विकास करने, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने, खेती पर नज़र रखने, जलवायु बदलाव को समझने जैसे बेहतर इस्तेमाल में मदद मिलेगी."
बयान के मुताबिक़ इस सैटेलाइट को पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी सुपार्को ने चीन की कंपनियों सीईटीसी और माइक्रोसैट के साथ मिलकर तैयार किया है.
बयान में आगे कहा गया कि इसका मक़सद देश के विकास को आगे बढ़ाना और लोगों की ज़िंदगी को बेहतर बनाना है.
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तीखी टिप्पणी की है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि ट्रंप की ओर से की गई ये घोषणा 'बुरे दिनों की शुरुआत है'.
गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "जो सरकार पिछले 11 साल से दोस्ती पर दोस्ती और कितनी दोस्ती बढ़ाई की आज हमें क्या दिन देखने को मिल रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, "ये शुरुआत है बुरे दिनों की, क्योंकि इस देश के नौजवानों को नौकरी-रोज़गार चाहिए. अगर इस तरह की रुकावटें होंगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था का क्या होगा. "
उन्होंने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप क्या कह रहे हैं इससे ज़्यादा अच्छा है कि हम खुद का देखें. लेकिन अगर अमेरिका ये बात कह रहा है तो वह किसी आधार पर ही कह रहा होगा."
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.
साथ ही उन्होंने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के साथ व्यापार समझौता होने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है.
पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐतिहासिक अमेरिका-पाकिस्तान व्यापार समझौते के अंतिम रूप देने में नेतृत्व की भूमिका निभाई."
शहबाज़ शरीफ़ के मुकाबिक़, दोनों देशों के बीच यह समझौता कल रात (बुधवार) वॉशिंगटन में हुआ.
उन्होंने लिखा, "यह ऐतिहासिक समझौता हमारे बढ़ते सहयोग को और मज़बूती देगा, ताकि आने वाले दिनों में हमारी स्थायी साझेदारी के दायरे को और विस्तार दिया जा सके."
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील की जानकारी दी थी.
उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमने पाकिस्तान के साथ एक नया समझौता किया है. इसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडार का विकास करेंगे."
राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, "हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं जो इस पार्टनरशिप का नेतृत्व करेगी. कौन जानता है, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे."
ट्रंप के टैरिफ़ वॉर से क्या भारत अब भी बच सकता है?
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा है कि 'मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है'.
इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.
साथ ही उन्होंने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
गुरुवार को ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. अगर वे अपनी बर्बाद होती अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ डुबोना चाहते हैं, तो करें मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता."
उन्होंने कहा, "हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक. इसी तरह, रूस और अमेरिका के बीच भी लगभग कोई व्यापार नहीं होता और यही ठीक है."
ट्रंप ने आगे लिखा, "साथ ही, रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अब भी राष्ट्रपति समझते हैं, उन्हें कहिए कि अपने शब्दों पर ध्यान दें. वो बहुत ख़तरनाक ज़मीन पर क़दम रख रहे हैं!"
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "हम अभी बातचीत कर रहे हैं, और यह मामला ब्रिक्स से भी जुड़ा है, जो मूल रूप से उन देशों का समूह है जो अमेरिका के विरोधी हैं, और भारत भी उस समूह का हिस्सा है. यह डॉलर पर हमला है, और हम किसी को भी डॉलर पर हमला करने नहीं देंगे."
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "तो यह हिस्सा कुछ ब्रिक्स और कुछ व्यापार को लेकर है. हमारा घाटा बहुत ज़्यादा था."
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन भारत हमारे साथ ज़्यादा व्यापार नहीं करता. वो हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे कुछ नहीं खरीदते. आप जानते हैं क्यों? क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक."
ट्रंप ने आगे कहा, "अब वो इन टैरिफ़ को काफी हद तक कम करने को तैयार हैं, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है."
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा.
इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
इमेज स्रोत, Getty Images
व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ चल रही ट्रेड डील की प्रगति से निराश हैं.
उनका मानना है कि भारत पर लगाया गया 25 फ़ीसदी टैरिफ़ इस स्थिति को सुधारने और उसका समाधान निकालने में मदद करेगा.
बुधवार को हैसेट ने कहा, "भारत का बाज़ार काफ़ी हद तक अमेरिकी उत्पादों के लिए बंद रहा है, जबकि अमेरिका का बाज़ार उनके लिए पूरी तरह खुला रहा है. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ हुई प्रगति से संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि यह टैरिफ़ अमेरिकी जनता के लिए फायदेमंद होगा."
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि एक अगस्त से भारत से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ लगेगा. इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से हथियार और तेल ख़रीदने को लेकर भारत के ख़िलाफ़ अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की भी बात कही है.
भारत पर लगाए गए टैरिफ़ को लेकर हैसेट ने कहा, "अब जो होगा वह यह है कि भारत अपने उत्पादों की क़ीमत अमेरिका में घटाएगा, ताकि वह अपनी बाज़ार हिस्सेदारी बनाए रख सके."
उन्होंने यह भी कहा, "दूसरे देश भी ऐसा कर रहे हैं. इसके बाद भारत शायद उन नीतियों पर दोबारा विचार करेगा, जिनकी वजह से यह टैरिफ़ लगाना पड़ा."
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया से निर्यात होने वाले सामानों पर 15 फ़ीसदी का टैरिफ़ लगाएगा. हालांकि उनकी ओर से ये घोषणा दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड डील होने के बाद आई है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मुझे यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड डील पर पूरी तरह से सहमत हो गया है."
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग ने कहा है कि इस समझौते से उनका देश बाक़ी देशों के मुक़ाबले समान या बेहतर स्थिति में रहेगा.
यह घोषणा ठीक एक दिन पहले आई है, जब राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ट्रेड डील के लिए तय की गई 1 अगस्त की समयसीमा खत्म हो रही थी.
इस समयसीमा तक देशों को अमेरिका के साथ समझौता करना है, वरना उन्हें ज़्यादा टैरिफ़ का सामना करना पड़ेगा.
हालांकि अगर दक्षिण कोरिया ने अमेरिका से साथ यह समझौता नहीं किया होता, तो उस पर 25 फ़ीसदी लगाया जाता.
'रूस से दोस्ती' पर भारत को ट्रंप की धमकी के ये चार ख़तरे
ट्रंप ने लगाया भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़, यह वजह बताई
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
© 2025 BBC. बाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है. बाहरी साइटों का लिंक देने की हमारी नीति के बारे में पढ़ें.