पिछले महीने जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineerin Share) कंपनी के बारे में बड़े घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके बाद कंपनी के शेयर लगातार टूटने लगे और हर दिन लोअर सर्किट लगाने लगे. यह शेयर पिछले एक साल के दौरान 2400 रुपये से टूटकर 60 रुपये के प्राइस पर आ गए. यह शेयर 95 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. ऐसे में अगर किसी ने रिकॉर्ड हाई पर यह शेयर खरीदा होगा तो उस निवेशक के पैसे लगभग साफ हो चुकी हैं.
अगर आप भी ऐसे ही ग्रोथ देखकर किसी भी कंपनी में निवेश कर देते हैं तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है. वहीं अगर ऐसा ही कोई और शेयर आपके पोर्टफोलियो में है तो भी आप उसकी पहचान कर सकते हैं, वह भी उसके लोअर सर्किट लगाने से पहले. आइए समझते हैं कैसे.
दिग्गज निवेशक अभिजीत चोकशी ने सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने पतन की संरचना और चेतावनी के बारे में बताया, जिन्हें हर निवेशक को अगले शिकार बनने से बचने के लिए देखना चाहिए.
How to spot a stock market scam before the Lower circuit starts
8K miles, once the darling of the market, skyrocketed 40 times in four years.
Then it crashed.
10 red flags every investor must know to save their hard-earned money
Bookmark and retweet this thread to revisit it… pic.twitter.com/JFfMJFZ48N
जेनसोल इंजीनियरिंग में निवेशक बर्बाद
कभी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में निवेश के लिए एक आशाजनक दांव माने जाने वाले जेनसोल के शेयर में 2025 में 95% की गिरावट आई है, जो 1,125 रुपये से गिरकर 60 रुपये पर आ गया है और 20 सत्रों से निचले सर्किट में फंसा हुआ है. एनसीएलटी द्वारा कंपनी, इसके प्रमोटरों और 34 संबंधित संस्थाओं से जुड़े सभी बैंक खातों और लॉकरों को फ्रीज करने के बाद निवेशकों में घबराहट बढ़ गई.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू