—विज्ञापन—
John Hastings: 12 वाइड, एक नो-बॉल और विपक्षी टीम की हो गई जीत। यह सुनने में भले ही आपको अटपटा लग रहा हो, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में यह अनोखा कारनामा ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के एक गेंदबाज ने करके दिखाया है। इस बॉलर का नाम है जॉन हेस्टिंग्स। कंगारू गेंदबाज एक के बाद एक वाइड फेंकता गया और अपना ओवर पूरा होने से पहले ही उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस की टीम मैच को अपने नाम करने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 74 रन बनाकर ढेर हुई। 75 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए ही 7.5 ओवर में हासिल कर लिया।
दरअसल, पाकिस्तान चैंपियंस की टीम जीत की दहलीज पर ही खड़ी थी। 75 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 55 रन लग चुके थे। ऐसे में कप्तान ब्रेट ली ने गेंद जॉन हेस्टिंग्स के हाथों में थमाई। हेस्टिंग्स ने अपने ओवर की शुरुआत ही लगातार 5 वाइड के साथ की। कंगारू गेंदबाज के हाथ से निकली छठी गेंद सही टप्पे पर जाकर गिरी, जिस पर एक रन आया।
One of the biggest overs in the history of cricket from Hastings in the WCL :
Wide
Wide
Wide
Wide
Wide
1
No ball
Wide
Leg bye
Wide
0
1
Wide
Wide
Wide
Wide
Wide
😭😭 pic.twitter.com/k4Q5kIVgAA
वहीं, दूसरी गेंद पर शारजील ने चौका जमा दिया। अगली गेंद हेस्टिंग्स ने नो-बॉल डाली, तो उसके बाद एक और वाइड आई। तीसरी के बाद चौथी और पांचवीं बॉल हेस्टिंग्स ने सही दिशा में फेंकी। हालांकि, इसके बाद तो मानो उन्होंने सीधी गेंद ना फेंकने की ठान ली। हेस्टिंग्स ने लगातार छह गेंदें वाइड डालीं और पाकिस्तान को 75 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हेस्टिंग्स ने कुल 18 गेंदें फेंकी, जिसमें से सिर्फ 5 बॉल ही लीगल थीं।
महज 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से शारजील खान और सोहैब मकसूद ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और कंगारू बॉलर्स की खूब खबर ली। शारजील और मकसूद ने सिर्फ 7.5 ओवर में ही टारगेट को चेज कर डाला। शारजील ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 32 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, मकसूद ने 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ही बेहद खराब रही। शॉन मार्श सिर्फ 7 रन बनाकर सोहैल खान का शिकार बने, तो क्रिस लिन 6 रन बनाकर चलते बने। डार्सी शॉर्ट सिर्फ 2 रन ही बना सके। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी इनिंग में संभल ही नहीं सक और देखते ही देखते पूरी टीम 74 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला और उन्होंने 3.5 ओवर में महज 16 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपनी झोली में डाले।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा टॉप न्यूज़, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in