30 जून 2025 के मुख्य हिंदी समाचार लाइव (Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) LIVE: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में मंत्री रहे बिक्रम मजीठिया को लेकर विजिलेंस की टीम आज पंजाब और हिमाचल के कई ठिकानों पर जाएगी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ये कार्रवाई 25 जून को नशे के विरुद्ध के अभियान के तहत की। इस कार्रवाई में पंजाब पुलिस और विजिलेंस की संयुक्त टीम में ऑपरेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान मजीठिया के 9 ठिकानों समेत पंजाब में कुल 25 स्थानों पर छापेमारी की गई।
पंजाब की आप सरकार द्वारा मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध करने पर पार्टी के विधायक को निलंबित कर दिया गया है। अमृतसर नॉर्थ से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को 5 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। कुंवर ने प्रदेश की मान सरकार के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाते हुए मजीठिया का समर्थन किया था।
कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप केस मामले में बीजेपी की चार सदस्यीय जांच समिति कोलकाता के लिए रवाना हुई है।
बिक्रम मजीठिया को लेकर विजिलेंस की टीम आज पंजाब और हिमाचल के कई ठिकानों पर जाएगी।