8 करोड़ की ठगी, 12 पेज का नोट, खुदकुशी की कोशिश… Ex IPS अमर चहल ने खुद को क्यों मारी गोली, यूं बयां किया दर्द! – AajTak

Feedback
पंजाब के पटियाला में सोमवार को सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां पूर्व IPS अधिकारी अमर सिंह चहल ने सोमवार को खुद को गोली मार ली. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को मौके से एक नोट मिला है, जिसमें उन्होंने साइबर ठगों द्वारा 8.10 करोड़ रुपए की ठगी किए जाने का दावा किया है.
पटियाला के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस वरुण शर्मा ने बताया कि अमर सिंह चहल की हालत नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि अमर चहल को जब अस्पताल लाया गया, तो उनकी हालत बहुत खराब थी. बहुत ज्यादा खून बह गया था. उनकी हालत स्थितर करने के बाद एक बड़ी सर्जरी की गई.
ये सर्जरी करीब तीन घंटे तक चली. गोली सीने में लगी और फेफड़ों में फंस गई. ऑपरेशन के दौरान गोली को सफलतापर्वक निकाल लिया गया. डॉक्टर ने कहा कि अमर चहल अगले 12 से 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे. यह कहना मुश्किल है कि वो कब तक ठीक होंगे. यह घटना सामने आते ही जांच एजेंसियां अलर्ट हो गईं.
पुलिस को जो नोट मिला है, वह पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के नाम लिखा गया है. अमर चहल ने आरोप लगाया है कि ठग F-777 DBS वेल्थ इक्विटी रिसर्च ग्रुप के नाम से WhatsApp और Telegram ग्रुप चलाते थे. उन्होंने खुद को DBS बैंक और उसके CEO से जुड़ा बताते हुए फर्जी दावे किए. आरोपियों ने स्टॉक ट्रेडिंग, IPO अलॉटमेंट, OTC ट्रेड और क्वांटिटेटिव फंड के जरिए भारी मुनाफे का लालच दिया. 
उनका भरोसा जीतने के लिए नकली डैशबोर्ड बनाए गए, जिनमें बढ़ा-चढ़ाकर प्रॉफिट दिखाया गया. धीरे-धीरे निवेशकों से बड़ी रकम जमा करवाई गई. उनसे बार-बार प्रॉफिट को दोबारा इन्वेस्ट करने का दबाव बनाया गया. इसके बाद में पैसे निकालने के नाम पर सर्विस फीस, टैक्स और अतिरिक्त चार्ज के तौर पर करोड़ों रुपए मांगे गए. 
बैंक ट्रांसफर के जरिए भुगतान के बावजूद रकम कभी वापस नहीं मिली. पूर्व IPS अधिकारी ने दावा किया कि यह एक बेहद संगठित स्कैम था. इसमें कई लोग शामिल थे. उन्होंने अपील की है कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई जाए या किसी सेंट्रल एजेंसी को केस सौंपा जाए, ताकि पैसों के ट्रेल का पता लगाया जा सके.
अमर सिंह चहल ने अपने नोट में गहरे दुख, आर्थिक तबाही और मानसिक पीड़ा का जिक्र करते हुए लिखा कि वो खुद को बेहद शर्मिंदा और टूट चुका महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार और सहकर्मियों से माफी मांगी है. इसके साथ ही कहा कि उनके इस फैसले के लिए कथित स्कैमर्स के अलावा कोई और जिम्मेदार नहीं है.
एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि अमर चहल के दोस्तों ने एक खत दिया था, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई गई थी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनका सिटी स्कैन कर रही है. पुलिस ने हर पहलू की गहन जांच कर रही है.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को संबोधित अपने पत्र में अमर सिंह चहल ने लिखा है…
“सर, मुझे अत्यंत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अपने परिवार को बर्बाद करने के साथ-साथ मैंने पंजाब पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब पुलिस का एक अधिकारी होते हुए भी मैं स्वयं आवश्यक सावधानी बरत नहीं सका. मैं आभारी रहूंगा यदि इस मामले में किसी दोषी को पकड़ा जाता है और ठगी गई राशि की रिकवरी संभव हो पाती है. यदि संभव हो, तो उस राशि का कुछ हिस्सा मेरे परिवार को दिया जाए, ताकि वे उन लोगों को भुगतान कर सकें, जिनसे मैंने यह पैसा उधार लिया था. मैं आम लोगों को यह चेतावनी देना चाहता हूं कि वे इस तरह के स्कैम करने वालों से बेहद सावधान रहें. मैं खुद उनके अत्यंत सोफिस्टिकेटेड और योजनाबद्ध तरीके का शिकार हो गया. यह एक बेहद संगठित और चालाक स्कैमस्टर्स ग्रुप है, जिसकी तह तक पहुंचने और पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए एक डेडिकेटेड स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन आवश्यक है, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके. सर, यदि आपको उपयुक्त लगे, तो इस मामले को CBI या पंजाब पुलिस की किसी स्पेशल सेल को भी सौंपा जा सकता है. मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने अपने गनमैन की राइफल का इस्तेमाल किया, क्योंकि मेरे पास खुद का कोई हथियार नहीं था.”
गौरतलब है कि अमर चहल साल 2015 में फरीदकोट में बेअदबी के बाद हुए बहबल कलां और कोटकपुरा पुलिस फायरिंग में आरोपी रहे हैं. फरवरी 2023 में पंजाब पुलिस की SIT ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कई राजनेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल थे.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News