Bihar News: भाई-भाई बोलकर 20 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करवाई… रुपये मांगे तो सिर में एक, छाती पर दाग दीं 2 गोलियां; नाथनगर हत्याकांड में खुलासा – Bihar Latest News: Land Mafia involved in Shivam Murder Case in Na – Jagran

कृपया धैर्य रखें।
Bhagalpur News भागलपुर के नाथनगर में बुधवार को हुई युवक की हत्या की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। युवक शिवम की हत्या इसलिए की गई कि पहले बिना पैसा दिए 20 कट्ठा जमीन उससे रजिस्ट्री करवाई गई। अब दूसरी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की तो उसे जान से मार डाला।

संवाद सहयोगी, नाथनगर। Bhagalpur News बुधवार की शाम सवा सात बजे के करीब मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर तालाब के समीप बहबलपुर निवासी शिवम कुमार की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने दौड़ाकर शिवम पर तीन गोलियां चलाईं। गुरुवार को एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या का कारण 20 कट्ठा जमीन का बकाया रुपया मांगना और दूसरी जमीन की रजिस्ट्री न कराना है।

मृतक के पिता संजीव सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पहड़वा लक्ष्मणबाग निवासी घीघल उर्फ सुरेंद्र यादव, योगी यादव, मिट्ठू यादव और बहबलपुर निवासी राजा सिंह सहित कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर उनके पुत्र शिवम की हत्या की। संजीव सिंह ने कहा कि घीघल यादव और अन्य आरोपियों ने डेढ़ वर्ष पूर्व बिना पैसे के शिवम को बहला-फुसलाकर 20 कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी। जब भी शिवम पैसे की मांग करता, ये लोग उसे जान से मारने की धमकी देते थे। इसी डर से शिवम नासिक भाग गया था, लेकिन दो दिन पहले ही वह वापस लौटा था।

गांव के राजा सिंह और घीघल के साथियों ने शिवम पर दबाव बनाया कि वह दूसरी जमीन की रजिस्ट्री कराए। पांच अगस्त को बहबलपुर स्मार्ट सिटी बगीचे में शिवम के साथ मारपीट की गई थी। जानकारी मिलने पर संजीव सिंह अपने बड़े बेटे सन्नी के साथ बगीचे गए और शिवम को बचाकर ले आए। उस समय भी घीघल और राजा ने धमकी दी थी कि यदि जमीन नहीं लिखी तो गोली मार देंगे। बुधवार की शाम करीब सात बजे संजीव ने देखा कि चारों नामजद शिवम को लेकर बगीचे की तरफ जा रहे हैं। ग्रामीणों से रात करीब आठ बजे जानकारी मिली कि किशनपुर पोखर के पास शिवम को गोली मार दी गई है। संजीव ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या इन्हीं अपराधियों ने की है।

घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम द्वारा की गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है।- राकेश कुमार, सिटी डीएसपी-2

भागलपुर में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, हथियारबंद बदमाशों ने किया गंदा काम; न्यूड वीडियो बना इंस्टाग्राम पर डाला
Bihar: अप्राकृतिक यौनाचार के घिनौने कांड में बुरे फंसे ये पुलिस वाले… 3 दारोगा ने दोस्त को घर में घुसकर दी धमकी; जांच में चौंकाने वाले खुलासे
Bihar News: युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारीं 3 गोलियां… सिर में एक, छाती पर दागी 2 गोली; नाथनगर में हत्या से सनसनी
अप्राकृतिक यौनाचार पर Bihar DGP के इस आदेश से मचा हड़कंप… छुपाए नहीं छुपा पुलिस का गंदा खेल, नीचे से ऊपर तक खलबली

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News