बहन ने मृत भाई की कलाई पर बांधी राखी तो फफक पड़े लोग… रक्षाबंधन के दिन 3 साल के बच्चे को उठा ले गया था तेंदुआ – आज तक

Feedback
नासिक जिले के वडनेर दुमाला गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. त्योहार की सुबह जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर खुशियां मना रही थीं, उसी वक्त यहां एक 9 साल की बच्ची अपने 3 साल के मृत भाई के हाथ पर राखी बांध रही थी. इस घटना को जिसने भी देखा, वो रो पड़ा.
दरअसल, यह घटना रक्षाबंधन से एक दिन पहले शुक्रवार की रात को हुई. गांव के भगत परिवार का 3 साल का बच्चा आयुष भगत अपने घर के सामने खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुआ आया और उस पर झपट्टा मारकर उठा ले गया. परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ ही देर बाद आयुष का शव घर के पास ही मिला. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया.
nashik rakshabandhan tragedy sister ties rakhi to dead brother
शनिवार की सुबह रक्षाबंधन का त्योहार था. आयुष की बहन, जो कल तक अपने भाई को राखी बांधने की तैयारी में खुश थी, अब रोए जा रही थी. बच्चे की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगीं. जब लोग बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे, उसी समय राखी बांधने का भी समय हो रहा था.
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन हार्टअटैक से भाई की मौत, बहन ने रोते-बिलखते हुए आखिरी बार उसकी कलाई पर बांधी राखी
आयुष की 9 साल की बहन लगातार रो रही थी और अपने भाई को अंतिम बार देख रही थी. गांव के लोग भी इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए. आयुष की बहन ने अंतिम संस्कार से पहले अपने मृत भाई की कलाई पर राखी बांधी. इस दौरान हर किसी की आंख से आंसू बह रहे थे. वडनेर दुमाला में यह दिन इस परिवार के लिए दुखों का पहाड़ बनकर टूटा है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News