Breaking News Live Updates: किश्तवाड़ में सुबह-सुबह आतंकियों से मुठभेड़, सेना ने घेरा पूरा इलाका – News18 Hindi

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाला हो गया है. पुराने लोहे के पुल के पास पानी का स्तर चेतावनी रेखा पार कर चुका है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है. हालांकि, सरकार का दावा है कि इस बार हालात 2023 जैसे गंभीर नहीं होंगे और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
रविवार आज सुबह 8 बजे तक पुराने लोहे के पुल के पास यमुना का जलस्तर 204.05 मीटर और खतरनाक स्तर 205.33 मीटर के बीच दर्ज किया गया. दो दिन पहले ही यमुना का स्तर डेंजर लेवल को भी पार कर गया था. राजधानी में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों में भीषण वर्षा के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस स्थिति को और जटिल बनाने में हथिनकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी की बड़ी भूमिका है.
बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि रविवार को यमुना के जलस्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार ने हालात को देखते हुए यमुना बैराज के सभी गेट खोल दिए हैं, जिससे पानी के बहाव में सुधार हुआ है. सरकार और अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में शनिवार सुबह 4.30 बजे एक घर से चोरों ने जूलरी समेत करीब 20 से 25 लाख की चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घर में कोई मौजूद नहीं था. रक्षाबंधन होने की वजह से फैमिली घर पर नहीं थी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने चालाकी के साथ बिल्डिंग की लाईट भी ऑफ कर दी और बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन अब 10वें दिन में प्रवेश कर गया है. यह जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों के सबसे लंबे ऑपरेशनों में से एक बन गया है.
अब तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि केवल एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, बाकी दो के शव अभी तक नहीं मिले हैं और सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.
इस ऑपरेशन के दौरान सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आतंकियों की तरफ से गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई. सुरक्षाबलों ने 10 अगस्त की सुबह किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके को घेर लिया गया है ताकि किसी भी आतंकी के भागने की संभावना न रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 10 अगस्त को बेंगलुरु के लोगों के बीच आने का इंतजार रहेगा. केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बेंगलुरु के शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखी जाएगी. शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 1 बजे बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को सेवा प्रदान करेगा.
साथ ही पीएम मोदी 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा शैक्षणिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी.
तीन वंदे भारत एक्सप्रेस में बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News