—विज्ञापन—
Saiyaara: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ना सिर्फ कमाई के मामले में रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि कपल्स के बीच प्यार भी जगा रही है। ये फिल्म इतनी रोमांटिक है कि फैंस भी अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा हुआ है। ‘सैयारा’ देखने वालों की थिएटर के बाहर लम्बी लाइनें देखने को मिल रही हैं। इसी बीच अब थिएटर के अंदर का भी नजारा सामने आया है। अब सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ देखने आए कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
मोहित सूरी की फिल्म का जादू एक बार फिर फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। ‘सैयारा’ को देखकर लोगों के बीच वही क्रेज नजर आ रहा है, जो ‘आशिकी 2’ की रिलीज के दौरान दिखाई दिया था। जब श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘आशिकी 2’ रिलीज हुई थी, तो फैंस फिल्म के कुछ आइकोनिक सीन दोहराते हुए नजर आ रहे थे। वहीं, अब अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म देखकर भी फैंस दुनिया की फिक्र भूलकर रोमांस में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि थिएटर में ‘सैयारा’ खत्म होने के बाद एक कपल स्क्रीन के सामने डांस करता हुआ नजर आ रहा है। जहां सभी लोग एग्जिट गेट से बाहर जा रहे हैं, वहीं एक जोड़े को रोमांस में खोए हुए देखा जा सकता है। ये दोनों अपनी दुनिया में इतना खो गए हैं कि इन्हें इस बात का भी होश नहीं है कि कोई इन्हें देख रहा है, या फिर इनका वीडियो बना रहा है। लड़का अपनी पार्टनर को रोमांटिक अंदाज में उठाकर उसे गोल-गोल घूमा रहा है। दोनों का रोमांस देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे मूवी का इन दोनों पर कुछ ज्यादा ही असर हो गया है।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यह भी पढ़ें: Saiyaraa के बंपर कलेक्शन के 5 कारण, क्यों रिलीज से पहले ही मूवी हो गई थी हिट?
कपल थिएटर में रोमांटिक हो रहा है और बाकी लोग उन्हें देखकर हैरान हैं। अब ये ‘सैयारा’ का ही मैजिक है, जो कपल्स पर चलता जा रहा है। मोहित सूरी एक बार फिर थिएटर्स में रोमांस लाने में कामयाब हो गए हैं और ये वीडियो इस बात का सबूत है। ये ‘सैयारा’ की स्टोरी और अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग का कमाल है कि लोग प्यार में खो गए हैं।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा एंटरटेनमेंट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in