Feedback
असम के कछार जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की भारी खेप बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई.
एजेंसी के अनुसार, सीएम सरमा ने लिखा है- जहर बेचने वालों की अब खैर नहीं! विश्वसनीय सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने एक वाहन को रोककर 2.5 करोड़ रुपये का 362 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार को सूचना मिली थी, इसी के बाद से कछार जिले के एक इलाके में निगरानी की जा रही थी. एक संदिग्ध वाहन जैसे ही वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोककर जांच शुरू की. तलाशी के दौरान 362 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे तस्करी के लिए असम से बाहर ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें: बैंकॉक से मुंबई आए यात्री के बैग में मिले 14 करोड़ के ड्रग्स, NDPS एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, ताकि तस्करी नेटवर्क के बाकी सदस्यों और सप्लाई चेन का पता लगाया जा सके. पुलिस का मानना है कि यह खेप किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जो राज्य और पड़ोसी क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है.
असम में हाल के वर्षों में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज हुआ है. मुख्यमंत्री सरमा कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि ड्रग माफिया को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. राज्य पुलिस लगातार ऐसे ऑपरेशन चला रही है, जिसके तहत नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं और तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू