Feedback
उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के भरथना क्षेत्र के अंतर्गत एक बहू अपनी वृद्ध सास की पिटाई कर रही है, जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना भरथना क्षेत्र के मोतीगंज मोहल्ले में हुई है. इस वीडियो में एक मासूम बच्चा रो-रोकर दादी की पिटाई न करने और छोड़ने की गुहार लगा रहा है, जो हृदय विदारक है. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पहले सास पर दर्ज करवाया था मुकदमा
जानकारी के मुताबिक, यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आने से पहले बहू ने अपनी सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था. अब पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो में दिख रही क्रूरता और मासूम बच्चे की चीखें लोगों को स्तब्ध कर रही हैं, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. देखें वीडियो-
एसपी ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि थाना भरथना से संबंधित एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसे संज्ञान में लिया गया है. इस वीडियो में एक महिला द्वारा वृद्ध सास की मारपीट की जा रही है. इस संदर्भ में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही, पूर्व में बहू की तरफ से जो अभियोग पंजीकृत हुआ था, उन तथ्यों की भी जांच की जा रही है.
इटावा पुलिस का कहना है कि जो भी साक्ष्य प्रकाश में आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बहू अपनी वृद्ध सास की बेरहमी से पिटाई कर रही है, और एक मासूम बच्चा दादी को बचाने की गुहार लगा रहा है. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू