—विज्ञापन—
नमस्कार, आज 31 अगस्त दिन रविवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो चीन के तियानजिन शहर में आज से SCO समिट 2025 शुरू हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने भी शिरकत की। वहीं चीन से ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देशवासियों के साथ ‘मन की बात’ भी की, जिसका 125वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित हुआ।
दूसरी ओर आज ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में प्रवासियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे March For Australia नाम दिया गया है। उधर, गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के 2 दिन के दौरे पर गए, जहां वे भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के अधिकांश जिलों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर शासन और जिला स्तरीय अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपदाओं में बेघर हुए लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उनके सर्वोत्तम पुनर्वास के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए तत्परता से कार्य करने और मैदानी जिलों में पुनर्वास के विकल्पों पर भी काम करने के निर्देश दिए।
मुंबई में एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ गणपति को विदाई दी।
राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र से पहले 31 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों को जीपीईटी परीक्षा, कानून व्यवस्था, आईजीआरएस, बाढ़ की स्थिति, उर्वरकों की उपलब्धता और राज्य में आगामी त्योहारों के संबंध में संबोधित किया।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 28 की झुग्गियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की 8 गाड़िया मौके पर पहुंची।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भगवान बिरसा मुंडा भवन में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संघ परिवार और कुछ अन्य संगठनों को छोड़कर, इस देश में ऐसा कोई संगठन नहीं है जिसने वास्तव में आदिवासियों को जोड़ने का प्रयास किया हो। कहा जाता है कि आदिवासियों को मुख्यधारा में आना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि मुख्यधारा क्या है क्योंकि सनातन में विविध संस्कृतियाँ समाहित हैं और वह उन सभी के साथ एक है।
जम्मू-कश्मीर सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश और भूस्खलन के मद्देनजर छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 सितंबर को भी बंद रहेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में नानक सागर बांध का निरीक्षण किया।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल को उनके विरोध प्रदर्शन के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। मुबंई पुलिस ने बताया कि वह आजाद मैदान में एक दिन और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।
बिहार के दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में यूपी के कानपुर में मेयर प्रमिला पांडे समेत भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मां को इन चोरों ने गालियां दीं। उन्होंने एक मां का अपमान किया। हम इसका विरोध कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी ने दावा किया है कि उनकी कार पर रतलाम में हमला हुआ है। कहा कि मध्य प्रदेश में शराब एक समस्या बन गई है। भाजपा के लोग नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त हैं। भाजपा और उनके परिवारों का हर तरह के नशीले पदार्थों से संबंध है। किसी भी शहर की शराब की दुकानों को देखिए। पर्दे के पीछे से उनकी भाजपा के साथ सांठगांठ है। जब मैं बोलता हूं तो भाजपा को बुरा लगता है। कहा कि आज जब मैं रतलाम आ रहा था, तो भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मुझ पर हमला किया और मेरी कार के शीशे तोड़ दिए। वह 30-40 लोगों को लेकर आया था।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए उधमपुर जिले का दौरा किया। भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण समरोली क्षेत्र में राजमार्ग के अप और डाउन ट्यूब बह जाने के बाद राजमार्ग लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की घोषणा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास अपना कोई विजन नहीं है। वह चीफ मिनिस्टर नहीं, बल्कि चीट मिनिस्टर की तरह काम कर रहे हैं। बिहार की जनता उनके स्वभाव और कार्यों को पहचान चुकी है। वे इस बार बदलाव लाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर गए हैं। रविवार को उन्होंने अहमदाबाद में टोरेंट ग्रुप-यूएनएम फाउंडेशन द्वारा पुनर्विकसित सरदार बाग का उद्घाटन किया।
पश्चिम बंगाल में गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में एक विशेष अभियान के दौरान 43 सोने के बिस्कुट जब्त किए। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 5.017 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। माना कैंप पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 और 197 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र के मुंबई में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा रविवार को बांद्रा (पश्चिम) पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान गणेश पंडाल में जाकर उनकी पूजा की।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सितंबर को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में बिहार BJP के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश और भारत सरकार में बिहार कोटे के मंत्री भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर 2025 को मतदान होगा। इससे एक दिन पहले 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के सभी सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। BJP-NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और कांग्रेस-INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी के बीच कांटे की टक्कर है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुडंबा के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। धमाके में 3 लोगों की मौत होने की सूचना है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस जांच कर रही है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट कैसे हुआ? पुलिस को पटाखों में चिंगारी लगने से धमाका होने की आशंका है।
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन के कार्यक्रम तय हो गए हैं। राहुल गांधी सोमवार को गांधी मैदान से अम्बेडकर पार्क तक मार्च करेंगे। मार्च के आखिर में राहुल गांधी का सम्बोधन होगा। कार्यक्रम इस प्रकार तय किया गया है…
10:50 – 11:05 (Floral tributes to Mahatma Gandhi @Gandhi Maidan)
11:15 (Start of Voter Adhikar March – Gandhi se Ambedkar)
12:30 (Floral tributes to Baba Saheb Ambedkar at Ambedkar Park)
12:40 – 14:30 (Public Address)
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है और साथ ही पहाड़ों पर भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है। इस बीच आज रविवार को शिमला के विकासनगर इलाके में बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिसकी चपेट में कई गाड़ियां आई हैं। बायपास सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन जानी नुकसान की खबर नहीं है।
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार कर गया है। वहीं मंदाकिनी भी उफान पर बह रही है। अलकनंदा नदी का जलस्तर 627.55 मीटर (खतरे के स्तर 627.00 मीटर से ऊपर) है। मांदाकिनी नदी का जलस्तर 625.90 मीटर (चेतावनी स्तर 625.00 मीटर व खतरे के स्तर 626.00 मीटर के बीच) है। गंगा नगर में जलस्तर 799.98 मीटर (सुरक्षित स्तर पर) है। गौरीकुंड में जलस्तर 1974.50 मीटर (खतरे के स्तर से नीचे) है।
दोनों नदियों के उफान पर बहने से कुल 43 मार्ग बाधित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-1, राज्य राजमार्ग (SH)-5, लोक निर्माण विभाग (PWD)-11 और पीएमजीएसवाई (PMGSY)-26 पर असर पड़ा है। DDMA ने अलकनंदा और मांडाकिनी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 13000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी मेहुल चौकसी को बेल्जियम की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मेहुल की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मेहुल ने खराब स्वास्थ्य और परिवार के साथ रहने की अनुमति मांगने के लिए जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। मेहुल चौकसी की जमानत याचिका बेल्जियम की कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। भारत सरकार ने बेल्जियम से चौकसी के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा है। अब सितंबर में बेल्जियम की अदालत में मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण पर सुनवाई होगी। CBI ने बेल्जियम अभियोजन पक्ष को केस से जुड़े दस्तावेज और सबूत सौंपे हैं और प्रत्यर्पण मामले को मजबूत करने के लिए यूरोपीय लॉ फर्म की मदद ली है।
इंडोनेशिया में जकार्ता समेत कई जगहों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राष्ट्रपति Prabowo Subianto ने इस वजह से चीन की यात्रा रद्द कर दी है। विरोध प्रदर्शन सांसदों की तनख्वाह के मुद्दे से शुरू हुए और तब और ज्यादा बढ़ गए, जब पुलिस वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। राष्ट्रपति ने स्थिति की निगरानी और हालात संभालने के आदेश दिए हैं।
सरकार ने अफवाहें फैलाने वाली गलत सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों की मीटिंग बुलाई है। Riot police, Korps Marinir और Kostrad जैसी Indonesia की सुरक्षा एजेंसियां विरोध को नियंत्रित करने और जली हुई गाड़ियों को साफ करने के लिए तैनात की गई हैं। यह प्रदर्शन Prabowo के सत्ता संभालने के बाद पहला बड़ा संकट माना जा रहा है।
रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी SCO समिट के लिए चीन के तियानजिन पहुंच गए हैं। वहीं शिखर सम्मेलन में लगभग 20 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं, जो तियानजिन पहुंच चुके हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात प्रस्तावित है।
#watch | Russian President Vladimir Putin arrives in China at the start of a four-day visit. President Putin will first attend the two-day summit of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in the northern Chinese port city of Tianjin. (Reuters via Ruptly for Russian Pool) pic.twitter.com/XX5zFVb64o
— ANI (@ANI) August 31, 2025
#watch | Russian President Vladimir Putin arrives in China at the start of a four-day visit. President Putin will first attend the two-day summit of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) in the northern Chinese port city of Tianjin. (Reuters via Ruptly for Russian Pool) pic.twitter.com/XX5zFVb64o
कैलिफोर्निया के सैंटा क्लारा स्थित शिव दुर्गा मंदिर को शनिवार को हमला किया गया, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में तोड़-फोड़ करते हुए चोरी की। कैलिफोर्निया में पिछले काफी समय से हिंदू मंदिरों पर हमलों और तोड़-फोड़ की घटनाएं हुई हैं। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिरों को निशाना बनाकर हिंदू समुदाय और भारतीय अधिकारियों की चिंता बढ़ाई जा रही है। उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने हमले की निंदा की है।
प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात आज सुबह 9.30 बजे चीन के तियानजिन शहर में होनी है। यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान होगी। दोनों नेताओं की यह बैठक खास है, क्योंकि यह 7 साल बाद होने वाली पहली द्विपक्षीय मुलाकात है। इसमें दोनों देशों के बीच सीमा विवाद, व्यापार, वीजा नियमों में ढील, जलवायु सहयोग और आर्थिक रिश्तों को सुधारने पर चर्चा होगी। यह बैठक भारत-चीन के तनावपूर्ण रिश्तों में सुधार और स्थिरता लाने का महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रधामनंत्री मोदी आज दिन रविवार 31 अगस्त 2025 को चीन की धरती से अपने देश के लोगों के साथ मन की बात करेंगे, जिसके 125वें एपिसोड का प्रसारण रेडियो पर होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी जापान और चीन की यात्रा के दौरान किए गए अनुभवों के बारे में देशवासियों को बता सकते हैं। ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ और इसके देश पर पड़ने वाले प्रभावों का जिक्र भी कर सकते हैं।
hindi.news24online.com पर पढ़ें ताजा देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और हर खबर की अपडेट के लिए न्यूज 24 ऐप डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in