—विज्ञापन—
Bihar Vidhan Sabha Chunav : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है. चुनावी तैयारियों की समीक्षा, नेताओं की रैलियां और नए ऐलान लगातार सुर्खियों में हैं. आज बिहार में कई अहम घटनाक्रम होने वाले हैं, जो आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अहम होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का सितंबर के आखिर में बिहार दौरा तय माना जा रहा था यानी आ वे बिहार जा सकते हैं. वहीं, भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आरा विधानसभा से NDA की टिकट मांगी है. आज उनकी मुलाकात उपेंद्र कुशवाह और अमित शाह से होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज बिहार के अंतिम दौरे पर है. इसके बाद बिहार के वोटर्स की लिस्ट जारी की जा सकती है.
आइए आज बिहार में होने वाले कार्यक्रमों और घटनाक्रमों से जुड़ी बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने News 24 से बात करते हुए कहा कि SIR को लेकर बहुत से दलों ने बहुत सी बातें कही, लेकिन आज जब फाइनल आंकड़े आ गए हैं] तो किसी के पास कहने के लिए कुछ भी ठोस नहीं है. यह एक सतत प्रक्रिया है जिसे चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश की गई. इस दौरान उन्होंने बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि ‘बिना नमक की दाल नहीं बन पाएगी और उनकी भूमिका नमक की है, उचित मात्रा में नमक को स्थान देना जरूरी है’. प्रशांत किशोर के आरोपों पर कहा कि जिन पर आरोप लगे हैं, वह उसका जवाब देने में सक्षम है, लेकिन इसकी टाइमिंग पर उन्हें जरूर सवाल करना है और यह पूछना है कि क्या ये आरोप चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं. LJP MP शांभवी चौधरी पर लग रहे आरोपों पर पासवान ने कहा कि उन पर जो आरोप लगे हैं उसका जवाब देने के लिए वह सक्षम है. उन पर सांसद के रूप में आरोप नहीं हैं.
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘बिहार में महागठबंधन में महाफूट है, RJD कांग्रेस से ज्यादा सीटे मांग रही है. उसके गठबंधन और सीट मांग रहे हैं. RJD को मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक मानने को तैयार नहीं हैं, तो पूरी तरह से महागठबंधन में पूरी तरह से फूट हो गई है. चुनाव से पहले वो तनाव में हैं, तो वो क्या चुनाव लड़ेंगे?”
#watch दिल्ली: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, " बिहार में महागठबंधन में महाफूट है, RJD कांग्रेस से ज्यादा सीटे मांग रही है उसके गठबंधन और सीट मांग रहे हैं RJD को मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक मानने को तैयार नहीं हैं तो पूरी तरह से महागठबंधन में पूरी तरह से फूट हो गई है। चुनाव… pic.twitter.com/e7bUrvmfBv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
#watch दिल्ली: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, " बिहार में महागठबंधन में महाफूट है, RJD कांग्रेस से ज्यादा सीटे मांग रही है उसके गठबंधन और सीट मांग रहे हैं RJD को मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक मानने को तैयार नहीं हैं तो पूरी तरह से महागठबंधन में पूरी तरह से फूट हो गई है। चुनाव… pic.twitter.com/e7bUrvmfBv
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति ठाकुरबाड़ी रोड गर्दनीबाग में दर्शन करने के लिए पहुंचे.
#watch पटना (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दर्शन करने के लिए दुर्गा पूजा समिति ठाकुरबाड़ी रोड गर्दनीबाग पहुंचे। pic.twitter.com/eFURoAwS35
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
#watch पटना (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दर्शन करने के लिए दुर्गा पूजा समिति ठाकुरबाड़ी रोड गर्दनीबाग पहुंचे। pic.twitter.com/eFURoAwS35
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा, ‘एक बार सीट शेयरिंग हो जाए ये तमाम ऐसे विषय है, जो हमारे केंद्रीय संसदीय बोर्ड में पड़े हुए हैं. जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड को लेना है और मुझे लड़ना चाहिए या नहीं सारे मत उनके पास आ गए हैं. पहले ये स्पष्ट होना चाहिए कितनी सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चुनाव लड़ रही है. गठबंधन का क्या स्वरूप होने वाला है. सीटों की संख्या ही नहीं बल्कि सीटों का चयन भी होना प्राथमिकताओं में से है. तो ऐसे विषय में स्पष्टता आएगी उसी के साथ ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ रहा हूं कि नहीं या मेरी पार्टी में से कौन से सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे?.
#watch केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हम NDA उम्मीदवार के साथ जीतेंगे।' उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा, "एक बार सीट शेयरिंग हो जाए ये तमाम ऐसे विषय है जो हमारे केंद्रीय संसदीय बोर्ड में पड़े हुए हैं। जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड को लेना है और मुझे लड़ना… pic.twitter.com/cuLgcYcRxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
#watch केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हम NDA उम्मीदवार के साथ जीतेंगे।' उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा, "एक बार सीट शेयरिंग हो जाए ये तमाम ऐसे विषय है जो हमारे केंद्रीय संसदीय बोर्ड में पड़े हुए हैं। जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड को लेना है और मुझे लड़ना… pic.twitter.com/cuLgcYcRxT
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह मंगलवार को दिल्ली में उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे हैं.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: एक्टर पवन सिंह ने छुए उपेंद्र कुशवाहा के पैर. डेढ़ घंटे लंबी बैठक के बाद दूर हुए पुराने गिले-शिकवे.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: चुनाव आयोग आज 3 बजे जारी करेगा फाइनल मतदाता सूची.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव में नया मोड़ आ सकता है. उपेंद्र कुशवाहा के घर उनसे मिलने पहुंचे एक्टर पवन सिंह. NDA में शामिल होने की लगाई जा रही अटकलें.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: अगर नई लिस्ट में भी आपका नाम नहीं है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है चुनाव आयोग ने इसके लिए भी ऑपशन दिया हुआ है. इसके लिए मतदाता फॉर्म-6 और फॉर्म-8 भर सकते हैं.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग आज जारी करेगा अंतिम मतदाता सूची.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: सालभर पहले लोकसभा चुनाव में जिस नेता ने पवन सिंह को हराया था. आज उसी उपेन्द्र कुशवाहा से मिलने पहुंच रहे हैं भोजपुरी एक्टर.
Bihar Chunav 2025 LIVE Updates: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की बीजेपी में एंट्री हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, आज उनकी मुलाकात उपेन्द्र कुशवाहा से हो सकती है.
न्यूज 24 पर पढ़ें बिहार, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in