By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
पंजाब के पूर्व मंत्री अनिल जोशी के आज बुधवार को कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जोशी ने कुछ दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता ने साल 2021 में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को ‘गलत तरीके से संभालने’ को लेकर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी. ऐसे में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. इस साल जून में वह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए थे. वह बीजेपी के टिकट पर 2 बार विजयी हुए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी समारोह के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान खासतौर से डिजाइन किया गया एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी भी करेंगे, जिसमें राष्ट्र के प्रति संघ के योगदान को दर्शाया जाएगा. मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह के तहत आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर खासतौर से डिजाइन किया गया एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर आज एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. दूसरी ओर, चेन्नई के एन्नोर थर्मल पावर स्टेशन की एक निर्माणाधीन इमारत ढह जाने से 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. मरने वाले सभी मजदूर असम के रहने वाले थे. देश-दुनिया की और सभी खबरों पर अपडेट्स के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें…
Published On – Oct 01,2025 12:00 AM IST