By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
कप्तान केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 49वें ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर बेहतरीन छक्का जमाने के बाद अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन बनाए.
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. राहुल ने 48वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो 50 गेंदों में आई. इसके साथ ही टीम इंडिया 325 रन के पार पहुंच गई है.
भारतीय टीम ने 45वें ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं. अभी तक धीमी बैटिंग कर रहे कप्तान केएल राहुल ने 45वें ओवर में 2 छक्के जमाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया.
विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी का अंत हो गया है. 43वें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर कोहली ने ऊंचा शॉट खेल दिया और रायन रिकल्टन ने एक बेहतरीन कैच लपका. कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 11 चौके शामिल थे.
कोहली ने शतक पूरा करते ही रन की रफ्तार बढ़ा ली है. उन्होंने प्रेनेलन सुब्रायन के ओवर में लगातार 4 बाउंड्री जमाई, जिसमें चौका, छक्का, छक्का और फिर चौका आया. इस ओवर से कुल 21 रन आए.
विराट कोहली ने आखिर अपना शतक पूरा कर लिया. कोहली ने 38वें ओवर में मार्को यानसन की पांचवीं गेंद पर चौका जमाकर अपना 52वां शतक पूरा किया. ये रांची में कोहली का तीसरा वनडे शतक है.
विराट कोहली अपने 52वें वनडे शतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने 90 का आंकड़ा पार कर लिया है.
टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है और पांचवें ओवर में आए वॉशिंगटन सुंदर (13) को पांचवें नंबर पर भेजने का फैसला काम नहीं आया. बार्टमैन को ही ये विकेट भी मिला.
ऋतुराज गायकवाड़ (8) की वापसी अच्छी साबित नहीं हुई और एक बेहतरीन कैच ने उन्हें पवेलियन लौटा दिया. ऑट्टनील बार्टमैन की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर डेवाल्ड ब्रेविस ने डाइव लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका.
लगभग 2 साल बाद भारतीय वनडे टीम में लौटे ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर उतारा गया है. वो रोहित शर्मा के आउट होने के बाद आए हैं.
टीम इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. टीम ने ये विकेट 161 रन के स्कोर पर गंवाया है.
टीम इंडिया ने 20 ओवर में ही 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी तेज गति से रन बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका को विकेट की तलाश है.
रोहित शर्मा ने भी 43 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने 19 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली ने 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए हैं.
टीम इंडिया ने 14 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 30 रन और विराट कोहली 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया ने 12 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 27 रन और विराट कोहली 37 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी हो गई है. दोनों ही खिलाड़ी अच्छी रफ्तार से रन बना रहे हैं.
टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
टीम इंडिया ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 12 रन और रोहित शर्मा 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टीम इंडिया ने 25 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है. यशस्वी जायसवाल 18 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं. अब विराट कोहली क्रीज पर आ गए हैं.
रोहित शर्मा औरयशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पहले 2 ओवर में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 रन बटोरे हैं.
रांची वनडे मैच की शुरुआत हो गई है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं. वहीं, गेंदबाजी की कमान मार्को यानसन ने संभाली है.
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नांद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हार गई है. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए ये मैच कई मायनों में खास है. वह टीम इंडिया की जर्सी ने 9 महीने के लंबे इंतजार के बाद भारत में खेलने उतरेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत में आखिरी मैच साल की शुरुआत में अहमदाबाद में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेला था.
रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सीरीज का पहला वनडे मैच खेलने उतरेंगी. मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा.
India vs South Africa 2025 Live Score, 1st ODI at Ranchi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने गया है. सीरीज का पहला मैच रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की कप्तानी विकेटकीपर केएल राहुल कर रहे हैं, जो 2 साल के बाद ये जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है, ये दोनों खिलाड़ी 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं. टेस्ट सीरीज में मिली 0-2 से मिली हार के बाद भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी रहम रहने वाली है.
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टीम भारत पर भारी पड़ती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 58 मैच खेले गए हैं, जिसमें से साउथ अफ्रीका ने 30 मैच जीते हैं और भारत के नाम 27 मुकाबले ही रहे हैं. वहीं, दोनों टीमों के बीच 2023 में आखिरी वनडे सीरीज खेली थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता था. दूसरी ओर भारत में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. उसने पिछले 15 सालों से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है.
भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराजा, मार्को यानसन, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
Published On – Nov 30,2025 12:06 PM IST