मेरठ. दीवान पब्लिक स्कूल में &नेशनल साइबर डे&य के उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेट्स के लिए साइबर हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 70 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ धीमरी के निर्देशन और लेफ्टिनेंट शालिनी शर्मा के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की मनोवैज्ञानिक सलाहकार रितु कौशिक ने वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया.उन्होंने साइबर अपराधों से जुड़े खतरों और उनसे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत, निजी जानकारी साझा करने और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से होने वाले जोखिमों को समझाते हुए विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
साइबर सुरक्षा के बारे में बताया
विद्यालय निदेशक एचएम राउत ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने छात्रों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने और तकनीक का सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सभी एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर अपराधों से स्वयं को और समाज को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
Copyright © 2025. All Rights Reserved