श्रीमद् भगवद्गीता की विशेषताओं को बताया – inextlive

मेरठ। योग संस्कृति समिति, मेरठ के सौजन्य से डीआरएस पब्लिक स्कूल, में 5162वां भगवद् ीता जयंती समारोह पारम्परिक भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक पूजन-पाठन के साथ मनाया गया.मोक्षदा एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत &वन्दे मातरम्&य गीत से हुई। इसके बाद गीता की शोभा यात्रा, स्वागत पूजन तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ विधिवत शुभारम्भ किया गया। मुख्य उपासिकाओं डा। रुचि त्यागी, सीमा अदलखा, सुधा उपाध्याय, कांता और लक्ष्मी बिंदल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.कार्यक्रम के दौरान गीताव्रती अजय गुप्ता का अभिनंदन किया गया तथा गीता विचक्षण भावना को सम्मानित किया गया।
श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद को बताया
इस कार्यक्रम में अगली पीढ़ी को गीता के अध्ययन हेतु प्रेरित करने का संकल्प भी लिया गया। सभा में अध्याय 2, सांख्य योग&य का परिचय लघु नाट्य मंचन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें अर्जुन और श्रीकृष्ण के संवाद को आकर्षक ढंग से जीवंत किया गया। दीपा एवं गुंजन ने गीतात्मक पृष्ठभूमि और सारांश प्रस्तुत कर आयोजन में आध्यात्मिक ऊर्जा भरी।
रेनू गोयल द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। सभी गीता साधकों और प्रतिभागियों ने एक स्वर में 72 श्लोकों का सुमधुर पारायण किया और गीता आरती तथा हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन संयोजक डा। सुनन्दा मुकेश और रेनू गोयल ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य मेरठ में ऐसे समूह का गठन करना है। जो गीता के अध्ययन, पारायण और विवेचन की परंपरा को आगे बढ़ाए और युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम में भूपेन्द्र बत्रा, हेमन्त राम, एसपी। शर्मा, डा। एनएम मलहोत्रा, चारु गर्ग, निशा सक्सेना और गुंजन गुप्ता ने विशेष योगदान दिया। इस दौरान समिति की ओर से निर्धन कन्या के विवाह के लिए आवश्यक सहयोग भी दिया गया।
Copyright © 2025. All Rights Reserved

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News