Chandigarh Murder News: चंडीगढ़ में हुई इंद्रप्रीत सिंह उर्फ “पैरी” की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने हत्या की है. इन्होंने पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली और इनके तरफ ने आए इस पोस्ट में सबसे दिलचस्प है कि इस पोस्ट में लॉरेन्स बिश्नोई का कहीं नाम नहीं है
Trending Photos
Chandigarh Murder News: चंडीगढ़ में हुई इंद्रप्रीत सिंह उर्फ “पैरी” की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने हत्या की है. इन्होंने पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली और इनके तरफ ने आए इस पोस्ट में सबसे दिलचस्प है कि इस पोस्ट में लॉरेन्स बिश्नोई का कहीं नाम नहीं है. पोस्ट में लिखा है कि अमेरिका में जो हैरी बॉक्सर पर रोहित गोदरा ने हमला करवाया था और दुबई में सिप्पा के मर्डर में भी उसका हाथ था. लिहाजा उसका बदला लेते हुए ये मर्डर करवाया है. हालांकि इशारों इशारों में ये गैंगस्टर बुकी, क्लब मालिको को एक्सटॉर्शन की धमकी देते हुए भी लग रहे है.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा है कि जय श्री राम, जय बजरंगबली… सभी भाइयों को राम-राम. मैं (आरज़ू बिश्नोई), (हरी बॉक्सर), (शुभम लोंकर), (हरमन संधू) आज से नई जंग की शुरुआत कर चुके हैं. चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हुई है. इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हमारे ग्रुप का गद्दार था. ‘गोल्डी या रोहित’ का फोन करवाकर यह सभी क्लबों से पैसों की उगाही करवाता था. इसी वजह से इसे मारा गया है.
पोस्ट में आगे लिखा कि शुरुआत भी इन्हीं ने की थी. पहले हमारे हरी भाई पर हमले की कोशिश की और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई. आज से हमारी सभी टीमों को चेतावनी है जो भी इनका साथ देगा, चाहे छोटा काम हो या बड़ा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा. सबको मारा जाएगा. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि और सुन लो… क्लब वाले जो भी इन्हें पैसा देता है, हम उससे कोई पूछताछ नहीं करेंगे।. सिर्फ फोन लगाना है… हम सब तक पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी जेल में क्यों न हो , हम वहां भी पहुंच जाएंगे… चाहे जितना समय लगे.
चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित टिंबर मार्केट में सोमवार देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में इस्तेमाल की गई कार में सवार तीन बदमाशों ने पीछा कर उसकी गाड़ी रोकी और करीब 5 फायरिंग की. मृतक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गय, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.
इंद्रप्रीत सिंह उर्फ ‘पैरी’ कौन था
मृतक की पहचान इंद्रप्रीत सिंह उर्फ “पैरी” के रूप में हुई. वह चंडीगढ़ के सेक्टर-33 का रहने वाला था और उसके पिता पूर्व में पुलिस में इंस्पेक्टर रह चुके हैं. पुलिस के अनुसार, इंद्रप्रीत पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज थे.
पुलिस के मुताबिक, तीनों हमलावरों ने युवक की कार का पीछा किया, फिर टिंबर मार्केट पहुंचकर उनकी कार उसके आगे लगाई और बिना चेतावनी के उस पर गोली चला दी. हमलावरों ने जहां फायरिंग की, वह अचानक हुई करीब 5 राउंड और उसकी छाती में गोली लगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.