—विज्ञापन—
IND-W vs SL-W, 1st T20I: 50 ओवरों का वुमेंस वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया पहली बार मैदान पर उतरने वाली है. भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर इस सीरीज में नजर रहने वाली है. अगले साल यूनाइटेड किंगडम में टी20 वुमेंस वर्ल्ड कप होने वाला है और इसकी तैयारी के इरादे से पांच मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. आइए भारत और श्रीलंका के बीच इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स पर नजर डालते हैं.
भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच 21 दिसंबर 2025 यानी आज सीरीज का पहला टी20 मैच होने वाला है. लंबे समय बाद भारतीय टीम कोई टी20 मैच खेलने वाली है.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच वाइजैग में होने वाला है. ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम से इस बड़े मुकाबले का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा ‘बैजबॉल’ का गुरुर, एशेज सीरीज जीतकर जारी रखी 10 सालों की बादशाहत
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समय अनुसार आज शाम 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों की कप्तान टॉस के लिए 6:30 बजे मैदान पर आएगी.
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच पहला टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर लाइव आएगा. हिंदी और इंग्लिश भाषा में इस मुकाबले की कमेंट्री का आनंद उठाया जा सकता है. ऑनलाइन इसे जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
भारत वुमेंस टीम का स्क्वाड: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी.
श्रीलंका वुमेंस टीम का स्क्वाड: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापत्थु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), रश्मिका सेवंदी, इमेशा दुलानी, काव्या कविंदी, निमेशा मदुशानी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, मालशा शेहानी, शशिनी गिम्हानी.
ये भी पढ़ें:- बेटे की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी पर छलके मां के आंसू, T20 World Cup के लिए सिलेक्शन पर आया भावुक रिएक्शन
न्यूज 24 पर पढ़ें क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
—विज्ञापन—
—विज्ञापन—
B.A.G Convergence Limited
Film City, Sector 16A, Noida, Uttar Pradesh 201301
Phone: 0120 – 4602424/6652424
Email: info@bagnetwork.in