आज की ताजा खबर LIVE: नरेंद्र मोदी ने फोन पर न्यूजीलैंड के पीएम से की बात, फ्री ट्रेड समझौते का ऐलान – TV9 Bharatvarsh

By signing in or creating an account, you agree with Associated Broadcasting Company’s Terms & Conditions and Privacy Policy.
पीएम मोदी और न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन की टेलीफ़ोन बातचीत के बाद ऐलान किया गया है कि भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच मुक्त व्यापार समझौता हुआ है. ओमान, यूके, ईएफटीए (EFTA) देशों, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद पिछले कुछ सालों में यह भारत का 7वां मुक्त व्यापार समझौता है.
सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, यह मामला जनकपुरी और विकासपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR से जुड़ा है.
एयर इंडिया के एक और विमान की एमरजेंसी लैंडिग हुई है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जाने वाली AI887 फ्लाइट को, टेक-ऑफ के बाद एक टेक्निकल दिक्कत आने की वजह से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया है.
बिजनौर हरिद्वार हाईवे पर तेज रफ्तार क्रेटा कार एक डंपर से जा टकराई, जिससे क्रेटा कार में सवार चारों यात्रियों की मौत हो गई.
NIA की जांच में खुलासा हुआ हैकि PFI नेता पड़ोसी देशों से हथियारों की डील कर रहे थे. हथियारों की ट्रेनिंग के साथ हथियारों की ख़रीद फरोख्त की भी कोशिश की गई है. दिल्ली में NIA की विशेष अदालत में जांच एजेंसी ने यह दलील दी है. बता दें, PFI के 20 नेताओं पर NIA ने आरोप लगाए हैं.
दिल्ली में आज में धुंध से विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. AIIMS के आसपास के जहरीले धुएं को हवा में साफ देखा जा सकता है. CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-NCR क्षेत्र में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं.
#WATCH | Delhi | Visuals around AIIMS as a layer of toxic smog engulfs the national capital.
The CAQM (Commission for Air Quality Management) has invoked all actions under GRAP Stage-IV in the Delhi-NCR region.
AQI (Air Quality Index) around the area is 363, categorised as pic.twitter.com/UZOR0zHPa4
— ANI (@ANI) December 22, 2025
मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि लोग अपने पासवर्ड तुरंत बदलें. मीडिया अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य ऐप्स पर खतरे की आशंका जताई गई है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ANI को ईमेल इंटरव्यू में कहा कि ट्रिब्यूनल का इस्तेमाल अवामी लीग के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई करने के लिए किया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की संस्थाओं में मेरा विश्वास खत्म नहीं हुआ है. हमारी संवैधानिक परंपरा मजबूत है और जब वैध शासन बहाल होगा और हमारी न्यायपालिका अपनी स्वतंत्रता वापस हासिल कर लेगी, तो न्याय की जीत होगी.
गोवा राज्य में शनिवार को हुए जिला पंचायत चुनावों की मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
दिल्ली के AQI में आज थोड़ा सा सुधार देखने मिला है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. दिल्ली का आज का औसत AQI 366 दर्ज किया गया. जिसमें कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार है. जिसमें आनंद विहार 402, बवाना 408, नरेला 418, जहांगीरपुरी 418, पूसा रोड 359 और वजीरपुर 403 शामिल है.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर अर्जी पर राऊज एवेन्यु कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
तमिलनाडु के मदुरै में स्थानीय निवासियों के एक समूह ने तिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर स्थित हजरत सिकंदर दरगाह में संथानाकुडु उत्सव के ध्वजारोहण समारोह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि अदालत के आदेशानुसार कार्तिक महीने के दौरान दरगाह के पास स्थित स्तंभ पर कार्तिक दीप जलाया जाए. तिरुमंगलाम राजस्व मंडल अधिकारी ने तिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर स्थित सिकंदर दरगाह में संथानाकुडु उत्सव के ध्वजारोहण समारोह की अनुमति दे दी है, जो 6 जनवरी, 2026 तक चलेगा.
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu: A group of local residents staged a protest against the flag-hoisting ceremony for the Santhanakoodu festival at the Hazrat Sikandar Dargah located atop the Thiruparankundram hill. They demand that, as per the court’s order, Karthigai Deepam be lit https://t.co/bzNKCyVuaI pic.twitter.com/iyJOhTH1Nf
— ANI (@ANI) December 21, 2025
आज योगी सरकार विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट पेश होने से ठीक पहले कैबिनेट की मीटिंग होगी जिसमें अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी.
भूपेंद्र यादव के बयान पर कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने कहा, हर कोई वायु प्रदूषण से परेशान है, लेकिन उन्होंने इस पर कोई बयान नहीं दिया. पता नहीं किसके दबाव में आकर उन्होंने यह बयान दिया. साफ है कि इस फैसले से न सिर्फ वायु प्रदूषण बढ़ेगा बल्कि और भी समस्याएं पैदा होंगी. शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने वायु प्रदूषण या अरावली पर्वतमाला पर कोई बयान क्यों नहीं दिया? उन्हें सिर्फ अपने कुछ कारोबारी दोस्तों के फायदे की चिंता है.
#WATCH | Delhi | On Bhupendra Yadav’s statement, Congress leader Abhishek Dutt says, “Everyone is troubled by air pollution, but he hasn’t made any statement on it… I don’t know under whose pressure he made this statement… It is clear that this decision will not only increase pic.twitter.com/97O8InjSkP
— ANI (@ANI) December 21, 2025
विदेश मंत्रालय की राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने ट्वीट किया, इस वर्ष की माजुली मैराथन कुछ अद्भुत पलों और रिकॉर्डों के साथ समाप्त हुई. इस आयोजन में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग और तीन दूरी श्रेणियों में लगभग 1,000 धावक शामिल हुए. पुरुष वर्ग में हाफ मैराथन (21.1 किमी) में पहला स्थान नाहतेई एन. वांगनाओ (1:11:21 घंटे) ने हासिल किया, उसके बाद ब्रोजेन ताई, तिखेश्वर कुर्मी, अनुज पेगु और रोमेन राजपूत क्रमशः दूसरे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में हाफ मैराथन (21.1 किमी) में अनीता दास (1:29:19 घंटे) ने पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद अबलिन मुंडा, रूपाली मुंडा, गीतामणि पोगग और मोमोता उरंग रहीं. संसद खेल महोत्सव के माध्यम से, हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खेलोगे तो खेलोगे” के संदेश की पुष्टि करते हैं, और यह संसद खेल महोत्सव एक स्वस्थ समाज के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. भारत भर में जीवंत, समावेशी और महत्वाकांक्षी खेल संस्कृति.
MoS MEA Pabitra Margherita tweets, “This year’s Majuli Marathon ended with some amazing moments and records. The event witnessed enthusiastic participation, with around 1,000 runners across age groups and across three distance categories. The first position in the half-marathon pic.twitter.com/YjxK008tT0
— ANI (@ANI) December 21, 2025
बीजेपी विधायक पराग शाह द्वारा ऑटो रिक्शा चालक को थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, जिस मुद्दे पर उन्होंने दूसरे व्यक्ति को थप्पड़ मारा, उसी से मुझे मीडिया रिपोर्टों में दिखाई गई धारणा का पता चलता है. अगर यह व्यक्ति किसी अन्य समुदाय का होता, तो मामला और भी बढ़ जाता. इस मुद्दे को पर्याप्त रूप से उजागर नहीं किया गया. किसी पर भी हमला करना अपराध है, लेकिन अगर वे अपनी ही सरकार के शासन से असंतुष्ट हैं, तो यह दर्शाता है कि सरकार काम नहीं कर रही है और बेकार है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | On BJP MLA Parag Shah slapping an auto-rickshaw driver, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “The issue on which he slapped the other person, is where I see the perception with which media reports were done. Had this person been of another pic.twitter.com/ii5RTuczB1
— ANI (@ANI) December 21, 2025
यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. दोपहर 12.20 बजे सदन में पेश अनुपूरक बजट होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विकसित भारत G-RAM G बिल को मंजूरी दी है. यह बिल अब 20 साल पुरानी योजना मनरेगा की जगह लेगा.
यूपी विधानसभा की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. दोपहर 12.20 बजे सदन में पेश अनुपूरक बजट होगा. कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में भोला जायसवाल को SIT आज सोनभद्र जेल से जौनपुर ले जाएगी. रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस मामले में कुल 14 लोगों पर FIR हुई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) चीफ मोहन भागवत महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित जनादेश पर्व में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम राज्य में विष्णु देव साय सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है. 1984 सिख विरोधी दंगा मामलों में राऊज एवेन्यु कोर्ट आज (22 दिसंबर) को सुनवाई हुई है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस राज्य के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन मनरेगा का नाम बदलकर VB-G Ram G करने के फैसले के विरोध में होगा. अमेरिका के मायामी में ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर आज वार्ता का आखिरी दिन है. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी और बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की ओर से दायर अर्जी पर राउज एवेन्यु कोर्ट सुनवाई करेगा. देश और दुनिया से जुड़ी हर ब्रेकिंग खबरों के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
Published On – Dec 22,2025 12:01 AM IST

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News