जिले के ईटालीखेड़ा स्थित काशी शिवपुरी आश्रम में एकता ध्यान योग एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय निशुल्क सर्व रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक परमहंस राजयोगी प्रभु वा के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इसमें कुल 9
शिविर में उदयपुर, अहमदाबाद, इंदौर, हिम्मतनगर, वीजापुर और दिल्ली से आए करीब 26 विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम मौजूद थी। इस टीम ने मानसिक रोगों, अस्थि रोगों, आंख, नाक, गला, कान, चर्म रोग, स्त्री रोग, बाल एवं दन्त रोग, हृदय रोग, पेट और मूत्र रोग सहित विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की जांच की।
शिविर के दौरान मोतियाबिंद के 35 मरीजों का चयन किया गया, जिनका ऑपरेशन आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र संस्थान, वागदरी में निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा, 208 रोगियों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.