Feedback
करेला आपकी सेहत के लिए लाभदायक बन सकता है. यह लीवर को मजबूत बनाने, डायबिटीज नियंत्रण में मदद करने और वजन घटाने में सहायक माना जाता है. इसके कई फायदों के कारण इसे घर पर उगाना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. आप करेला उगाने के लिए इसकी बेहतरीन किस्म का चयन कर सकते हैं. आप इसके बेस्ट बीज ऑनलाइन एनएससी स्टोर से मंगा सकते हैं.
एनएससी ने दी जानकारी
नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर करेले की बेस्ट किस्म की जानकारी दी है. एनएससी ने बताया कि आप ये गुणकारी करेला अपने बगीचे में उगाकर फायदे पा सकते हैं. आप करेले की काशी प्रतिष्ठा वैरायटी के 5 ग्राम बीज केवल 35 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.
गुणकारी करेला जब आपके अपने बगीचे में उगाया हो तो और भी शुद्ध एवं गुणकारी हो जाता है|
करेले की काशी प्रतिष्ठा वैरायटी के 5gm.बीज केवल 35/-रू. में ऑर्डर करें@ https://t.co/zZmkX8aja5 और आसानी से उगाए|#FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi @ONDC_Official pic.twitter.com/de60anQNSV
माय स्टोर के मुताबिक, काशी प्रतिष्ठा करेला की किस्म है. इस किस्म को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक और अधिक उत्पादन देने वाली सब्जी के रूप में जाना जाता है. यह एक लता है जो चढ़ने वाली होती है और इसे अच्छे विकास के लिए सहारे की जरूरत होती है.
ऑर्डर से पहले जान लें ये बातें
माय स्टोर पर करेले की ये किस्म NSC Bitter Gourd Kashi Pratistha Seed नाम से उपलब्ध है. माय स्टोर के अनुसार, यह बीज नॉट कैंसिलेबल और नॉट रिटर्नेबल हैं. इसका मतलब आप इन बीजों को ऑर्डर करने के बाद ना तो कैंसिल कर सकते हैं और ना ही वापस कर सकते हैं.
अधिक जानकारी या ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू