Feedback
बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने सोमवार को दोहराया कि आम चुनाव 12 फरवरी को तय समय पर कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता अपने मतदान अधिकार का उपयोग करने के लिए उत्सुक है, जिसे पहले की तानाशाही सरकार ने छीन लिया था.
अमेरिकी विशेष दूत से बातचीत
प्रोफेसर यूनुस ने यह बात दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत सर्जियो गोर से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कही. यह बातचीत ढाका समय के अनुसार शाम करीब 7:30 बजे हुई और लगभग आधे घंटे चली.
क्या रहे बातचीत के प्रमुख मुद्दे?
इस चर्चा में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच व्यापार और टैरिफ बातचीत, आगामी आम चुनाव, देश में लोकतांत्रिक बदलाव की प्रक्रिया और युवा राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की हत्या जैसे मुद्दे शामिल रहे.
टैरिफ वार्ता पर सराहना
भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने हालिया टैरिफ वार्ता में प्रोफेसर यूनुस के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने बताया कि इन प्रयासों से बांग्लादेशी सामानों पर अमेरिका का पारस्परिक शुल्क घटकर 20 प्रतिशत हो गया है.
उस्मान हादी के जनाजे का जिक्र
अमेरिकी विशेष दूत ने शहीद उस्मान हादी के बड़े पैमाने पर हुए जनाजे पर भी चर्चा की. इस पर मुख्य सलाहकार ने स्थिति को गंभीर बताते हुए अपनी बात रखी.
चुनाव बिगाड़ने की साजिश का आरोप
प्रोफेसर यूनुस ने कहा कि अपदस्थ तानाशाही शासन के समर्थक चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कथित तौर पर लाखों डॉलर खर्च कर रहे हैं और उनका फरार नेता हिंसा भड़का रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
निष्पक्ष चुनाव का संकल्प
उन्होंने कहा, “चुनाव में अब करीब 50 दिन बचे हैं. हम एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना चाहते हैं और इसे यादगार बनाना चाहते हैं.” इस फोन कॉल के दौरान वाणिज्य सलाहकार शेख बशीरुद्दीन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. खलीलुर रहमान और एसडीजी समन्वयक एवं वरिष्ठ सचिव लामिया मोर्शेद भी मौजूद थीं.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today
होम
वीडियो
लाइव टीवी
न्यूज़ रील
मेन्यू
मेन्यू