राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 2 साल होने के अवसर पर शहर में घूम रहे विकास रथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का लाइव संबोधन सुना।
बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान का संदेश
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले की सातों विधानसभाओं में बढ़ता राजस्थान हमारा राजस्थान का संदेश लेकर विकास रथ जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां आमजन को विकास रथ पर लगी एलईडी के माध्यम से दिखाई गई।
संबोधन में सीएम बोले दो साल में अभूतपूर्व काम हुए
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाइव वर्चुअल संबोधन देते हुए कहा कि राजस्थान में दो वर्षों में अभूतपूर्व कार्य हुए है। उनकी सरकार सुशासन, पारदर्शिता और विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का संकल्प लेकर राज्य सरकार राजस्थान को विकसित प्रदेश की श्रेणी में ले जाने की दिशा में अग्रसर है।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर अविनाश जीनगर, प्रहलाद त्रिपाठी, अशोक तलाइच, गोपाल तेली, मंजू चेचाणी, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, शशांक बिड़ला, अभिश्रुता सोलंकी, अनिल सिंह जादौन, भूपेंद्र सिंह, महावीर समदानी, रागिनी गुप्ता, बाबूलाल आचार्य, ऋतुशेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह राव, मुकेश सोनी, राजकुमार आंचलिया, सीपी जोशी, अवधेश शर्मा, दीपक पाराशर, पंकज क्षोत्रिय, अनीता आर्य, विजय जयसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.