देवास में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज: कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम, ठंडी हवाओं का असर, फसलों के लिए अनु… – Dainik Bhaskar

देवास में मंगलवार सुबह शहर के बाहरी क्षेत्रों में कोहरा छाया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। वाहन चालकों को सफर के दौरान हेडलाइट जलानी पड़ी। दिन चढ़ने के साथ मौसम साफ हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले एक दिन में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की वृद्धि हुई है।
दिसंबर के अंतिम दिनों में ठंडी हवाओं के कारण शहर में दिन में भी ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में भी ठंड के तेवर तेज रहने की संभावना है।
फसलों के लिए अनुकूल मौसम
कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौजूदा मौसम फसलों के लिए लाभकारी है। ठंड से फसलों को फायदा होगा और शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में फसलों को कोई नुकसान नहीं है। किसानों को खेतों में सिंचाई जारी रखने की सलाह दी गई है।
Copyright © 2024-25 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News