बांग्लादेश में लिंचिंग और हिंसा के बीच खौफ में हिंदू, ढाका से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट – AajTak

बांग्लादेश में हालिया हिंसा के बाद धार्मिक स्थलों और अल्पसंख्यक संस्थानों पर मंडराते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया है. ढाका स्थित ढाकेश्वरी मंदिर के बाहर दीपू दास की हत्या के विरोध में पोस्टर्स लगे हैं, जिसमें न्याय की मांग की गई है. सड़कों पर आवाजाही शुरू होने के बावजूद देश में तनाव का माहौल बना हुआ है. 
यूनुस सरकार पर वैश्विक दबाव पड़ने के बाद दीपू दास मामले की जांच शुरू की गई है. छात्र और युवा हिंसा रोकने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. 
तारिक रहमान की स्वदेश वापसी की तैयारियों के बीच विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जगह-जगह सशस्त्र पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. 
सशस्त्र सुरक्षा के साए में ढाकेश्वरी मंदिर
पिछले साल से ही अल्पसंख्यक संस्थानों और उनके धार्मिक स्थलों पर खतरे की आशंका बनी हुई है. जुलाई के बाद से स्थिति अधिक संवेदनशील हो गई है. मंदिर के बाहर पुलिस की मौजूदगी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जरूरी हो गई है. कट्टरपंथियों के निशाने पर होने के कारण सुरक्षा का कड़ा पहरा लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरी बच्ची ने लंच भी नहीं किया था, उसे मार डाला…’, बांग्लादेश के पीड़ित परिवार की दुख भरी दास्तान
दीपू दास के लिए न्याय और वैश्विक दबाव
ढाकेश्वरी मंदिर के बाहर दीपू दास के लिए न्याय की मांग करते हुए कई पोस्टर्स लगाए गए हैं. केवल ढाका ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. हिंसक वारदातों को लेकर यूनुस प्रशासन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है. इसी वैश्विक दबाव की वजह से प्रशासन ने हिंसा की जांच शुरू करने का फैसला लिया है. सड़कों पर ट्रैफिक धीरे-धीरे लौट रहा है, लेकिन लोगों के मन में अब भी अनिश्चितता और असुरक्षा का भाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश लौट रहे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान… VVIP सुरक्षा, नया वोटर ID और चुनाव की तैयारी
ज्वालामुखी पर बैठा बांग्लादेश
बीएनपी नेता तारिक रहमान की वापसी को लेकर देशभर में तैयारियां चल रही हैं. हालांकि, हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. छात्र और युवा समाज में शांति बहाल करने और हिंसा रोकने की कोशिश कर रहे हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि बांग्लादेश इस समय ज्वालामुखी के मुहाने पर बैठा है. राजनीतिक अस्थिरता और सड़कों पर जारी आक्रोश के बीच कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है. देश में बदलाव और असुरक्षा का यह माहौल चिंताजनक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर लगातार हिंसा और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग

source.freeslots dinogame telegram营销

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Toofani-News